Motihari Bihar Fyring: भारत-नेपाल सीमा पर फायरिंग, दोनों देशों के अधिकारी जांच में जुटे

By
On:
Follow Us
follow
Samastipur News

Your Trusted Source of Truth

Motihari Bihar Fyring: भारत-नेपाल सीमा पर फायरिंग, दोनों देशों के अधिकारी जांच में जुटे बिहार के मोतिहारी जिले के रक्सौल मैत्री पुल के पास प्रेमनगर क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा पर तस्करों और एसएसबी जवानों के बीच झड़प हुई, जिसके बाद फायरिंग की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि तस्कर एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के जवान को नेपाल की ओर खींचकर ले जाने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद आत्मरक्षा में एसएसबी को गोली चलानी पड़ी। इसके बाद तस्कर मौके से फरार हो गए। अब दोनों देशों के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं, और फिलहाल स्थिति सामान्य है।

एसएसबी जवानों पर तस्करों का हमला


रक्सौल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 47 बटालियन के सेनानायक विकास कुमार ने बताया कि प्रेमनगर के पास सीमा पर दो जवान तैनात थे, जब उन्होंने नेपाल की ओर से आ रहे तस्करों को रोका। तस्कर तस्करी का सामान लेकर आ रहे थे, और जवानों के रोकने पर वे आक्रामक हो गए। कुछ ही समय में और तस्कर इकठ्ठा हो गए और एसएसबी जवानों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस झड़प में एसएसबी जवान नवीन कुमार को तस्करों ने घसीटते हुए नेपाल की ओर ले जाने की कोशिश की, जिसके बाद आत्मरक्षा में हवाई फायरिंग करनी पड़ी। फायरिंग के बाद तस्कर भाग खड़े हुए।

दोनों देशों के अधिकारी जांच में जुटे


घटना के बाद भारत और नेपाल के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान गोली का खोखा नेपाल सीमा की ओर गिर गया, जिसकी जांच नेपाल पुलिस कर रही है। इस जगह को घेरकर गहन जांच की जा रही है। हालांकि, फायरिंग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

सीमा पर स्थिति सामान्य


फायरिंग की सूचना के बाद भारत और नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। दोनों देशों के अधिकारी घटना की जांच में जुटे हैं, और स्थिति अब सामान्य हो गई है। सीमा पर आम लोगों की आवाजाही बहाल कर दी गई है।

नेपाल से भारतीय क्षेत्र में तस्करी का बड़ा नेटवर्क


स्थानीय लोगों का कहना है कि नेपाल के बीरगंज के नजदीक छपकहैया गांव से कबाड़ तस्करों का एक बड़ा गिरोह संचालित होता है, जो पूर्वी चंपारण के कई इलाकों तक फैला हुआ है। इस गिरोह का नेटवर्क रक्सौल, कुण्डवा चैनपुर, आदापुर और भेलाही सीमा तक फैला हुआ है। इससे पहले भी एसएसबी जवानों ने आदापुर में तस्करी के सामान जब्त किए थे।

इसे भी पढ़े :-

For Feedback - support@samastipurnews.in

Related News

Leave a Comment

< PREV NEXT >