Bihar Crime News: राजधानी पटना में झपट्टा मार गैंग का आतंक बढ़ता जा रहा है। ताज़ा मामले में एक 74 वर्षीय वृद्ध महिला, कविता गुहा, की चलती कार से सोने की चेन झपटमार ने छीन ली और पैदल ही फरार हो गया। यह घटना पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित मछुआटोली मेहर हॉस्पिटल के पास घटी, जहां ट्रैफिक जाम का फायदा उठाकर बदमाश ने चेन छिनतई की घटना को अंजाम दिया।
घटना के वक्त पीड़िता पूजा का सामान खरीदने के लिए अपने ड्राइवर के साथ कार में निकली थीं। ट्रैफिक जाम के कारण कार धीमी गति से चल रही थी, तभी एक पैदल जा रहे अपराधी ने कार की खिड़की से झपट्टा मारकर उनके गले से चेन खींच ली और मौके से भाग निकला। ड्राइवर राहुल ने कुछ दूर तक उसका पीछा किया, लेकिन आरोपी फरार हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस अपराधी का नाम गुलशन उर्फ चुहवा है।
पुलिस ने किया त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पीड़िता ने अपने मालिक को फोन पर जानकारी दी और तुरंत कदमकुआं थाना जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की और आरोपी गुलशन उर्फ चुहवा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि चुहवा ने चेन को एक दुकानदार को बेच दिया था। पुलिस ने इस दुकानदार को भी गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
पटना में चेन छिनतई की घटनाएं बढ़ीं
पटना में झपट्टा मार गैंग की गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं, जिससे आम लोगों में डर का माहौल है। खासकर महिलाओं को इस तरह की घटनाओं का शिकार होना पड़ रहा है, जिससे पुलिस के लिए इसे नियंत्रित करना एक बड़ी चुनौती बन गया है।
इसे भी पढ़े :-
- Bihar Crime News: दबंगों ने महिला को डायन बताकर पीटा, पति और बेटे को भी जमकर पीटा
- भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्षदों की ताबड़तोड़ कार्रवाई: नगर परिषद कार्यालय में ताला! जानें पूरा सच
- Gopalganj Dengue Attack:गोपालगंज में डेंगू के तीन और संदिग्ध मरीज मिले, कुल संख्या पहुंची 13
- बेगूसराय में बाढ़ के बाद सनसनी: रसेल वाइपर और गोल्डन किट वाइपर समेत 15 खतरनाक सांप जंगल में छोड़े गए
- दरभंगा में 6 साल के बच्चे की दिल दहला देने वाली मौत: एक मामूली पंखे ने ले ली मासूम की जान