Samastipur News: समस्तीपुर में अब औषधी विभाग ने बिना लाइसेंस के चल रही अवैध रुप से दवा दुकानों पर फिर से कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से अवैध रुप से दवा बेचने और खरीदने वाले दुकानदारों के बीच में हलचल मच गई है। इस बार का प्रमुख हलचल विशनपुर चौक में स्थित ‘न्यू शिवम मेडिकल हॉल’ में हुई है, जहां बिना लाइसेंस के संचालित दुकान पर छापा मारा गया और सभी दवाएं जब्त की गईं। इस मामले में, औषधी विभाग के एडीसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की दी गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘न्यू शिवम मेडिकल हॉल’ बिना लाइसेंस के चल रहा था, जिसकी गुप्त सूचना पर सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने 27 नवंबर को एक टीम के साथ छापा मारा। इस टीम में शामिल थे औषधी विभाग के डीआई विनीता और मो. जमीलूर रहमान, जिन्होंने दुकान की जाँच की।
जाँच में पता चला कि यह दुकान अवैध रुप से चल रही थी, जिसमें दवाएं खरीदी और बेची जा रही थीं, जो ‘औषधी एवं अंगराग अधिनियम 1940’ के उल्लंघन की गई थीं। इस दौरान 65 प्रकार की दवाओं को जब्त किया गया, जिसमें शिड्यूल एच और शिड्यूल एचवन की भी दवाएं शामिल थीं, जिनकी विक्रय में फार्मासिस्ट को विशेष ध्यान देना होगा।
इसी समय, औषधी विभाग की टीम ने ताजपुर थाना क्षेत्र के ‘मां दुर्गा ड्रग इंटरप्राईजेज’ में भी जाँच की। इस दुकान में भी अनियमितता पाई गई, जिसके बारे में औषधी विभाग के एडीसी निलीमा कुमारी ने दुकानदार से जानकारी प्राप्त की है। एडीसी ने बताया कि अगर जवाब नहीं मिलता है, तो इस दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:
- उपेंद्र कुशवाहा की चाय संवाद, नित्यानंद राय ने बताए राजनीतिक समीक्षा; क्या है यह दावा? RLJD चीफ ने की बड़ी घोषणा…
- समस्तीपुर रोसड़ा में प्रोग्राम बीच में छोड़कर जाने के मामले अक्षरा सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन का मुकदमा दर्ज
- Samastipur News: समस्तीपुर में छठ पूजा को लेकर जिला और रेल प्रशासन ने किया स्टेशन का निरीक्षण
- Samastipur News: मंडल कारा में जख्मी हुआ बंदी, अस्पताल में भर्ती