PM Mudra Yojna 43 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिलेगा मुद्रा योजना|मोदी सरकार का बड़ा ऐलान

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

PM Mudra Yojna: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान 43 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिलेगा मुद्रा योजना| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू की गई मुद्रा योजना से देश में रोजगार का बढ़ावा हुआ है इस योजना ने कम समय में काफी लोगों की जिंदगी बदली है मोदी सरकार के इस योजना ने महिलाओं को भी बढ़ावा दिया है| मुद्रा योजना के कारण युवा जब लेने की जगह जॉब क्रिएट कर रहे हैं|

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 43 करोड़ 57 लाख 60000 हजार 441 लाभार्थियों को पीएम मुद्र लोन दिया जा चुका है। इस वर्ष यानी के 2023 और 24 में 24 नवंबर तक 3 करोड़ 29 लाख 54 290 लोन को मंजूरी दी जा चुकी है ।इस योजना के लाभार्थियों में ज्यादातर महिलाएं हैं ।

PM Mudra Yojna से जॉब ढूंढने के बजाय जब दे रहे हैं युवा |

कितने युवाओं के पास काम का नॉलेज तो है लेकिन पैसों की कमी की वजह से बिजनेस में नहीं आ रहे हैं| और अपने नॉलेज का सही इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं ऐसे लोगों को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अप्रैल 2015 में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत की थी| मोदी सरकार की मुद्रा योजना के जरिए छोटे व्यापारियों और युवाओं को बिना बैंक गारंटी के लोन उपलब्ध कराया जाता है|

प्रधानमंत्री के इस योजना ने हमारे देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया है| और जिन लोगों को बिजनेस बनाने के लिए बैंक लोन नहीं दे रहा था उन लोगों तक भी इस योजना के जरिए पैसे पहुंच गए हैं| इस योजना से सिर्फ बिजनेस ही नहीं बढ़ा है बाल के युवाओं को बहुत सारा रोजगार भी मिला है| और जब की बढ़ोतरी हुई है|

छोटे कारोबारी को ब्याज खोरों से मिली आजादी।

PM Mudra Yojna
PM Mudra Yojna

मुद्रा योजना शुरू होने से पहले बड़े करबारियों को आसानी से लोन मिल जाता था| कोई भी बैंक उन्हें पैसा दे देती थी| लेकिन छोटे कारोबारी को बैंक से लोन नहीं मिलता था| जिसकी वजह से उन्हें ब्याज देने वालों से पैसे लेने पड़ते थे| और छोटे कारोबारी बिजनेस को आगे बढ़ाने के बजाय ब्याज खोरों को ब्याज देने में डूब जाते थे| उनकी जिंदगी कर्ज में डूब जाती थी| मोदी सरकार की इस योजना ने छोटे कारोबारी को ब्याज खोरों से बचकर उन्हें अपने सपनों को पूरा करने का मौका दिया है ।

PM Mudra Yojna की वजह से कर्ज मिलना हुआ आसान।

मुद्रा योजना आने से पहले तक छोटे कारोबार शुरू करने के लिए बैंक से कर्ज लेने में काफी परेशानी होती थी| कर्ज लेने के लिए गारंटी भी देनी पड़ती थी इस वजह से कई लोग कारोबार शुरू करने से कतराते थे| लेकिन अब मुद्रा योजना के तहत उन्हें बिना गारंटी के बैंक द्वारा लोन दिया जाता है| और उसके लिए कोई प्रोसेसिंग फीस भी चार्ज नहीं किया जाता है| मुद्रा योजना में कर्ज को वापस करने की अवधि 5 साल तक बढ़ाई जा सकती है|

PM Mudra Yojna में 10 लाख तक कर्ज ।

इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति अगर बिजनेस शुरू करना चाहता है तो वह 10 लख रुपए तक कर्ज ले सकता है| छोटे वर्ग के कारोबार के लिए ₹50000 मध्यम वर्ग के कारोबार के लिए 50000 से ₹500000 तक और बड़े स्तर के कारोबार के लिए 10 लख रुपए तक का लोन आप ले सकते हैं| मुद्रा योजना की सफलता छोटे कारोबारी को प्रोत्साहित करने पर आधारित है।

PM Mudra Yojna रोजगार को बढ़ावा दे रही है।

छोटे व्यापारी आर्थिक तौर पर कमजोर होने की वजह से अपने कारोबार को आगे नहीं बढ़ा पाए थे| उनके लिए मुद्रा योजना काफी अच्छा साबित हुआ है| अपना रोजगार बढ़ाने के साथ-साथ दूसरों के लिए रोजगार भी पैदा कर रहा है| हर काम के लिए नए-नए रोजगार उत्पन्न हो रहे हैं इस योजना का लाभ महिला पुरुष तथा हर जाति धर्म के लोग ले रहे हैं| सही मायने में यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बोल सबका साथ सबका विकास का अच्छा उदाहरण है।

PM Mudra Yojna का ऐसे उठा सकते हैं लाभ।

PM Mudra Yojna के तहत अगर आपको लोन लेना है तो आपको सरकारी या बैंक की शाखा में आवेदन देना होगा बैंक का ब्रांच मैनेजर आपसे कामकाज के बारे में जानकारी लेता है| उसे आधार पर आपको मुद्रा लोन की मंजूरी देता है| आप मुद्रा योजना के ऑफिसियल वेबसाइट को विकसित कर सकते हैं जो की है https://www.mudra.org.in/

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी केवल सूचना उद्देश्यों के लिए है और आपको RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी की पुष्टि करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें:

Junab Ali

मेरा नाम जुनाब अली हैं, मैं भारत का रहने वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator हूँ। यहाँ samastipurnews पर मेरी भूमिका आप सभी तक योजना नौकरी और एजुकेशन के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Leave a Comment