Samastipur Sarpanch Sunil Kumar Rai Dead: आपको बताते चले की 22 जुलाई 2025 की रात समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात हुई। बिशनपुर बेरी पंचायत के वार्ड संख्या 9 में सरपंच सुनील कुमार राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर विपिन राय भी इस वारदात में घायल हो गया। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है और गांव में मातम पसरा हुआ है।
मंगलवार की शाम खेत में मिट्टी डालने के काम के दौरान सरपंच सुनील राय और हमलावर विपिन राय के बीच कहासुनी हो गई। बताया गया कि रात लगभग 1:45 बजे गोलीबारी हुई। गोली लगते ही सुनील कुमार राय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विपिन राय घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल, समस्तीपुर में भर्ती कराया गया।
मौके पर बरामद हुआ हथियार और कारतूस
संबंधित आर्टिकल्स
Bihar Election 2025: VIP को मिली 15 सीटें तेजस्वी यादव ने छोड़ी गौरा बौराम! बिहार में बदल गया सियासी समीकरण
Bihar Election 2025: योगी आदित्यनाथ का बिहार में बड़ा बयान ‘विकास बनाम बुर्के’ की शरारत कौन कर रहा है?
BJP Candidates Second List 2025: बिहार चुनाव में BJP ने जारी की दूसरी सूची, मैथिली ठाकुर और आनंद मिश्रा को मिला टिकट
Bihar Election 2025: BJP को बड़ा झटका! छपरा की राखी गुप्ता ने किया बगावत का ऐलान!
Bihar Election 2025: मैथिली ठाकुर ने चुनाव लड़ने की अटकलों पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा
Bihar Election 2025: NDA में सीट शेयरिंग पर मांझी के बदलते बयान ने मचाया सियासी हलचल
पटोरी एसडीपीओ बीके मेधावी ने घटनास्थल से एक पिस्टल, तीन खोखा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया है। इससे स्पष्ट होता है कि घटना पहले से सोची-समझी थी और हमलावर पूरी तैयारी से आया था।
Sarpanch Sunil Kumar Rai Dead: पीड़ित परिवार का बुरा हाल
मृतक सुनील कुमार राय के चार बच्चे हैं और उनकी पत्नी इस घटना के बाद से बेसुध हैं। घर में महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक और डर का माहौल है। भतीजे कांग्रेस कुमार राय ने बताया कि पहले ड्राइवर से बहस हुई और फिर विवाद इतना बढ़ा कि गोलियां चल गईं।
घटना के तुरंत बाद मोहिउद्दीननगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली है। एसडीपीओ ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद हो सकता है, जिसकी जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ेसमस्तीपुर में बढ़ता अपराध
यह कोई पहली बार नहीं है जब समस्तीपुर में ऐसी जघन्य हत्या हुई हो। इससे पहले भी बिहार के कई जिलों में सरपंच या जनप्रतिनिधियों की हत्या की खबरें सामने आई हैं। ऐसे मामलों में निष्पक्ष जांच और त्वरित कार्रवाई की मांग होती है ताकि आम जनता में विश्वास बना रहे।
स्थानीय ग्रामीणों और पंचायत के लोगों ने सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कुछ लोगों ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र भी बताया है। वहीं समाजिक संगठनों का कहना है कि अगर कानून व्यवस्था दुरुस्त होती तो ऐसी घटना नहीं घटती।
क्या यह सोची-समझी साजिश थी?
फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह हत्या अचानक हुई बहस का नतीजा थी या फिर पहले से रची गई साजिश। जिस तरह से पिस्टल, खोखा और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं, उससे यह संदेह और गहराता है।
Sarpanch Sunil Kumar Rai की यह घटना न सिर्फ समस्तीपुर बल्कि पूरे बिहार के लिए एक चेतावनी है। जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा अब सवालों के घेरे में है। इस घटना से साफ है कि बिहार में अब भी कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की आवश्यकता है।
धन्यवाद मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in से और आपको ऐसे ही लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करें और हमारे आदर्श सोशल मीडिया पर जाकर हमें फॉलो कर सकते हैं धन्यवाद।
यह भी पढ़ें:-
- Samastipur RNR Collage में ABVP का फूटा गुस्सा, विश्वविद्यालय का पुतला फूंका!
- Samastipur Mahila SHO Putul Kumari Arrested: 20 हज़ार की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ी गई समस्तीपुर महिला थानाध्यक्ष!
- Mohanpur youth Electric Shock Death: करंट की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत
- Samastipur Municipal Corporation को स्वच्छता सर्वेक्षण में राज्य में 27वां और देश में 580वां स्थान