Murder in Love Affair in Samastipur: नमस्कार मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in से आपको बताते चले की समस्तीपुर जिले के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार की सुबह गांव के ही महेश्वर राय के 27 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार का शव पूसा थाना क्षेत्र के मोरसंड गाछी में बरामद हुआ। शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। वहीं मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव की पहचान गौतम कुमार के रूप में की। पुलिस की एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
Murder in Love Affair in Samastipur: गला दबाकर की गई हत्या
संबंधित आर्टिकल्स
Vibhutipur Damaged MGNREGA Road: ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, विभूतिपुर में बारिश ने खोली मनरेगा सड़क की पोल!
Samastipur Electric Shock Tragedy: घर का आंगन बना मौत का जाल, एक ही परिवार के तीन सदस्य खत्म!
Samastipur ABVP Meeting: 28 हज़ार नए सदस्य बनाने की गुप्त रणनीति का हुआ खुलासा!
Samastipur में आधी रात हमला: घर में घुसे बदमाश, पति-पत्नी पर कहर, एक की जान गई
Rahul Gandhi की ‘वोट अधिकार यात्रा’ 17 अगस्त से बिहार में शुरू, 23 जिलों से होकर गुज़रेगी
Fight over money: समस्तीपुर में बुजुर्ग की दर्दनाक मौत
पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक के गले पर दबाव के निशान मिले हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि गौतम की गला दबाकर हत्या की गई है। कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
परिजनों ने प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका जताई है, हालांकि हत्या के पीछे का सही कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस आवेदन प्राप्त होते ही आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी।
Murder in Love Affair in Samastipur: स्टेशन जाने के बहाने निकला था घर से
मृतक गौतम कुमार ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। कुछ समय से वह दिल्ली में मजदूरी भी कर रहा था। उसके पिता महेश्वर राय ने बताया कि गौतम 21 अप्रैल को दिल्ली से अपने गांव लौटा था।
गुरुवार की शाम करीब साढ़े आठ बजे गौतम ने अपने परिजनों को बताया कि वह समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से टिकट लेने जा रहा है। वह पैदल ही घर से निकल गया। रात करीब नौ बजे उसने अपने पिता के मोबाइल पर कॉल कर कहा कि वह रात में स्टेशन पर ही रुक जाएगा। अगले दिन सुबह स्थानीय ग्रामीणों से परिजनों को मोरसंड गाछी में शव मिलने की जानकारी मिली।
Murder in Love Affair in Samastipur: प्रेम प्रसंग से जुड़ी है हत्या की आशंका
परिजनों के अनुसार, गौतम पिछले कुछ वर्षों से पड़ोस के गांव की एक शादीशुदा महिला के संपर्क में था। दोनों के बीच बातचीत होती रहती थी, जिससे गांव में कई तरह की चर्चाएं होती थीं।
गौतम के अचानक घर से निकलने और फिर इस तरह उसकी हत्या होने के पीछे प्रेम-प्रसंग को कारण माना जा रहा है। गुरुवार को वह अपने साथ एक हजार रुपये और मोबाइल लेकर निकला था, जो घटना स्थल से गायब हैं।
इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। गौतम की पत्नी अनुपम कुमारी, उसकी आठ साल की बेटी और पांच माह के बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है। बूढ़े माता-पिता भी बेसुध हैं। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है ताकि हत्या के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।
Samastipur News Today: धन्यवाद मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in से और आपको ऐसे ही लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करें और हमारे आदर्श सोशल मीडिया पर जाकर हमें फॉलो कर सकते हैं धन्यवाद।
यह भी पढ़ें:-
- Samastipur News Today: इतिहास रच दिया गया! बिथान से हसनपुर तक दौड़ी ट्रेन – अब गांव से पटना सिर्फ घंटों में!
- Best Local News Channel And Website In Samastipur: समस्तीपुर की सबसे भरोसेमंद और तेज न्यूज़ वेबसाइट कौन है? जानिए कौन है नंबर 1?
- Samastipur News Today: Samastipur में तेज रफ्तार ट्रक ने मां को कुचला, तीन बच्चों के सिर से छिन गई मां की छांव!
- Samastipur News Today: Samastipur में लगा ऐसा फ्री मेडिकल कैंप, जहां मिला इलाज के साथ देशभक्ति का संदेश – जानिए क्या हुआ खास!