Samastipur News: समस्तीपुर जिला के मुफासिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर एफसीआई गोदाम के पास ही गुरुवार की रात को किराना स्टोर के मालिक से लूटपाट किया गया है किराना स्टोर के मालिक ने बताया कि बदमाशों ने भोज खाकर लोटने के दौरान ही उनसे लूट किया है।जख्मी हुए किराना कारोबारी को पुलिस ने सदर अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया है कारोबारी ने इस घटना में जितवारपुर के हैं चार लोगों को बारे में जानकारी दी है जिससे कि एक युवा का पहचान का दावा भी किया गया है।
Samastipur News: बताया जाता है कि चार पांच की संख्या में बदमाश मौजूद थे
Samastipur News: जितवारपुर के ही बिशनपुर निवासी किराना स्टोर के कारोबारी रामशंकर साह यह बताया है कि वह अपने दोस्त के साथ रात को करीब सारे 11:30 बजे बाइक से भोज खाकर नगर बस्ती से लौट रहे थे इसी क्रम में समस्तीपुर रोसरा पाठ बाईपास के एफसीआई गोदाम के पास है चार-पांच लोगों की संख्या में पूर्व से है युवक सब उनके बाइक को धक्का मार जिसे कि वह गिर जाए।
Samastipur News: बदमाशों ने उनसे और उनके साथ जो मित्र थे उनके साथ मारपीट भी किया और लूटपाट की है बताया जाता है कि उनके पास करीब ₹4000 और गले की चैन घड़ी आदि सामान छीन लिया गया है घटना को अंजाम देने के बाद सभी जितवारपुर चांदनी चौक की ओर भाग गए थे इसके बाद उन्होंने 112 नंबर टीम पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने उन्हें तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

Samastipur News: किराना सामान उधर नहीं दिए जाने पर घटना को अंजाम देने की आशंका
Samastipur News: किराना स्टोर के कारोबारी ने यह बताया कि बदमाशों में से एक संतोष कुमार नाम का युवक है जो कि वह उन्हें पहचानते हैं उसने कुछ दिन पहले ही किराना समान उधार मांगने आया था लेकिन उन्होंने सामान देने से साफ मना कर दिया था इस घटना के कारण आज ऐसा किया गया है मुफस्सिल थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मीणा प्रसाद ने यह कहा है कि कारोबारी के द्वारा आवेदन दिया गया है और साथ ही मामले की जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें :-
- Samastipur News:रोसड़ा पेट्रोल पंप कर्मी लूटकांड का खुलासा,लूट की राशि के साथ दो बदमाश गिरफ्तार,56 हजार रुपए बरामद,घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद
- Samastipur News:समस्तीपुर पहुंची बुलेट रानी,नरेंद्र मोदी को तिसरी बार पीएम बनाने के लिए कर रही संकल्प यात्रा,भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
- Samastipur News:NDA की बैठक में पहुंचे मंत्री अशोक चौधरी, शांभवी चौधरी को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया