Samastipur News: समस्तीपुर जंक्शन पर यात्री बंदरों के आतंक से परेशान हैं। पिछले दो माह के दौरान बंदरों ने महिला रेलवे कर्मी समेत 12 से अधिक रेल यात्रियों को जख्मी किया है। कई यात्रियों की मोबाइल छीन ली, जिसे बाद में छत से फेंक कर तोड़ दिया। अब तो वह रेलवे रिटायरिंग रूम के बेड पर जाकर आराम फरमाने लगा है।
Samastipur News: बंदरों के इस उत्पात के बाद रेलवेकर्मी ने वन विभाग के सहयोग से बंदर पकड़ने को लेकर अभियान शुरू किया है। रेलवे के रिटायरिंग रूम परिसर में बंदर को पकड़ने के लिए वन विभाग ने एक बड़ा पिंजरा लगाया है। दो दिन पहले लगे इस पिंजरे में अबतक बंदर नहीं फंस पाया है। जबकि इस दौरान दो दर्जन से अधिक केला भी वह घटक चुका है।
Samastipur News: डीसीआई दिलीप कुमार ने बताया कि वन विभाग द्वारा पिंजरा उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि रिटायरिंग रूम का कमरा खुला रहने पर वह बेड पर चला जाता है।
Samastipur News: रिटायरिंग रूम की महिला कर्मी लालती देवी बताती हैं कि पिछले 10 दिनों से बंदर का आतंक काफी बढ़ा हुआ है। दो दिन पहले उन्हें जख्मी कर दिया था। उनका कपड़ा भी फाड़ दिया था। वह इंजक्शन ले रही हैं। उन्होंने बताया कि बंदर यात्रियों के मोबाइल झपटता है। कई महिला रेल यात्री का मोबाइल छीन लिया, जिसे छत से फेंक कर तोड़ दिया। रिटायरिंग रूम में महिला कर्मी ही है। अब उन्हें काम करने में परेशानी हो रही है।
शिकायत के बाद वन विभाग ने लगाया पिंजरा
Samastipur News: बंदरों के आतंक को देखते हुए स्टेशन के डीसीआई की शिकायत पर वन विभाग द्वारा बंदर को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है। लेकिन अभी बंदर तेज निकल रहा है। केला लेने के बाद भी पकड़ में नहीं आ रहा।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्यवाद :-
इसे भी पढ़ें :-
- Samastipur News:समस्तीपुर में कुत्तों के झुंड ने महिला पर किया हमला,नोंच-नोंच कर किया लहुलूहान,एक सप्ताह पहले 12 से ज्यादा बच्चों पर किया था अटैक
- Samastipur News:सड़क पर पड़ा था बेहोश युवक,लोगों ने पहुंचाया अस्पताल,समस्तीपुर में मां बोली-बेटे की गलत लड़कों के साथ संगत, मित्र ने स्मैक पिलाकर छोड़ा
- Samastipur News:धर्म परिवर्तन नहीं करने पर मारपीट का आरोप,12 साल पहले की थी लव मैरेज,अब सास धर्म परिवर्तन के लिए दे रही दबाव,प्रतिरोध करने पर की मारपीट
- Bihar News:बिहार इलेक्शन अपडेट्स,4 अप्रैल को बिहार आ सकते हैं पीएम मोदी,जमुई की रैली में शामिल होने की संभावना