Samastipur News:समस्तीपुर के विद्यापति में रहने वाले आदर्श कुमार बिहार के 10वीं बोर्ड के सेकेंड टॉपर हैं। उन्हें 500 में से 488 नंबर आए हैं। आदर्श के पिता दिल्ली में रहकर प्राइवेट फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। मां घर में रहकर सिलाई करती हैं। घर में आर्थिक तंगी थी, लेकिन आदर्श ने हौसला नहीं हारा।
Samastipur News: आदर्श ने बताया कि इस सफलता के पीछे उनके माता-पिता का हाथ है। उन्होंने मुझे पढ़ाया लिखाया। वहीं, चाचा जी ने अपने कोचिंग में पढ़ाया। मैं यूट्यूब के जरिए और सेल्फ स्टडी कर पढ़ाई किया हूं। आगे चलकर आदर्श IIT का एग्जाम क्लियर कर इंजीनियरिंग करना चाहते हैं।
Samastipur News: समस्तीपुर के सदूर ग्रामीण इलाका विद्यापति नगर प्रखंड के दमदमा गांव का रहने वाला आदर्श गांव के ही मिर्जापुर स्थित हाई स्कूल में पढ़ाई की है। आदर्श ने समस्तीपुर का नाम रोशन किया है। आदर्श के पिता रामनाथ महतो दिल्ली में एक निजी फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। जबकि उनकी मां नीलम देवी घर में सिलाई कढ़ाई कर परिवार चलाती हैं। आदर्श भाई में अकेला है, जबकि उसकी एक बहन सुमन कुमारी की शादी हो चुकी है। वहीं, दूसरी बहन अंजलि बॉटनी में MA की पढ़ाई कर रही है।
चाचा ने अपने कोचिंग में दी है शिक्षा
Samastipur News: आदर्श के चाचा बैजनाथ महतो गांव में ही कोचिंग चलाते हैं। उन्होंने अपने कोचिंग में आदर्श को निशुल्क शिक्षा प्रदान की है। आदर्श की सफलता के बाद वह बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
10 से 12 घंटे तक करता था पढ़ाई
Samastipur News: आदर्श ने बताया कि वह 10 से 12 घंटे तक सेल्फ-स्टडी करता था। उसकी मेहनत की बदौलत ही उसने गणित में 100 अंक लाए। जबकि साइंस में 99 अंक प्राप्त किया है। आदर्श ने बताया कि लगातार 10 से 12 घंटे तक पढ़ाई की जाए तो सफलता अवश्य मिलती है।
आर्थिक परेशानी के कारण मन होता था विचलित
Samastipur News: आदर्श ने बताया कि पिताजी मजदूरी करते हैं, वहीं मां सिलाई का काम करती हैं। ऐसी स्थिति में पढ़ाई लिखाई को लेकर अक्सर आर्थिक तंगी आती थी। उस समय मनोबल काफी टूट जाता था, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। इस दौरान उसके चाचा ने उसे सहयोग प्रदान किया। आदि सफलता के पीछे उसके मन का आत्म बल, पिता का सहयोग और चाचा का आशीर्वाद को वह सर्वोपरि मान रहा है।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्यवाद :-
इसे भी पढ़ें :-
- Samastipur News:समस्तीपुर में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा,श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी के 136वां जन्मोत्सव पर हुआ सत्संग,लोगों को दिलाई गई दीक्षा
- Samastipur News:सरकारी स्कूल में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अभिभावकों का किया स्वागत
- Samastipur News:51 बॉर्डर सिलिंग पॉइंट व 79 चेक पोस्ट,फिर भी वारदात को अंजाम दे भाग जा रहे अपराधी
- Samastipur News:समस्तीपुर में दो पक्षों में झड़प,पानी बहाने के विवाद को लेकर हुई मारपीट,एक ही परिवार के तीन लोग घायल