Samastipur News: समस्तीपुर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के उजियारपुर लोकसभा से तीसरी बार प्रत्याशी बने नित्यानंद राय ने कहा है कि बिहार की जनता लालू प्रसाद को परिवारवाद के लिए जानती है, भ्रष्टाचार और घोटालों के लिए जानती है। उनकी पहचान उनकी पार्टी की पहचान तेजस्वी की पहचान सब की पहचान अपराधियों को संरक्षण देने वाली है।
Samastipur News: उन्होंने कहा कि जब जब वह सत्ता में आए हैं यहां अराजकता बढ़ी है भ्रष्टाचार बढ़ा है और यहां गुंडो को संरक्षण देने का काम किया है। हमेशा परिवार के लाभ के लिए राजनीति और घोटालों का अंबार राजद के राज में कांग्रेस के साथ मिलकर हुआ है।
40 लोकसभा सीट जीत रही है NDA
संबंधित आर्टिकल्स
Tej Pratap Candidates First List: महुआ से लड़ेंगे तेज प्रताप, 21 सीटों पर उतारे प्रत्याशी
Samastipur Election 2025 Date: कब होगा मतदान? जानिए पूरे जिले का चुनावी टाइमटेबल!
Samastipur News: एससी-एसटी अत्याचार के 34 मामलों की समीक्षा: समस्तीपुर में पहली किस्त मिली, दूसरी के लिए जांच जारी
Samastipur News: समस्तीपुर रोसड़ा में तीन संदिग्ध गिरफ्तार: अवैध हथियार और मोटरसाइकिल बरामद
Samastipur में आधी रात हमला: घर में घुसे बदमाश, पति-पत्नी पर कहर, एक की जान गई
Rahul Gandhi की ‘वोट अधिकार यात्रा’ 17 अगस्त से बिहार में शुरू, 23 जिलों से होकर गुज़रेगी
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय शुक्रवार को समस्तीपुर के उजियारपुर संसदीय क्षेत्र के चकलालशाही स्थित अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा किबिहार के 40 में से 40 लोकसभा सीट एनडीए जीत रही है। महागठबंधन का सुपरा साफ होजाएगा। इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा।
Samastipur News: उन्होंने कहा कि बिहार की जनता नरेंद्र मोदी के साथ है। मुख्तार अंसारी के निधन पर तेजस्वी यादव के द्वारा किए गए ट्वीट पर उन्होंने कहा कि ट्वीट कि उनकी नियत क्या है यह हम सब समझते हैं। अगर किसी को ट्वीट करने का मतलब वोट है और तुष्टीकरण है तो यह ठीक नहीं। और हमेशा वह लोग किसी संवेदना से राजनीति नहीं करते हैं। वह हमेशा बोट और तुष्टीकरण को लेकर राजनीति करते हैं।
पप्पू यादव बिना पेंदी के लोटा
Samastipur News: इंडिया अलायंस में सीट बंटवारे के बाद पूर्णिया सीट पप्पू यादव को नहीं मिलने पर पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि पप्पू यादव बिना पेंदी के लोटा है। तेजस्वी के साथ उनका क्या मामला है, यह वो दोनों जाने। जैसे पप्पू यादव है वैसे तेजस्वी यादव है। वही पसुपति पारस NDA के हिस्सा है या नही उस पर उन्होंने कहा कि पशुपति पारस के द्वारा कभी कहा गया है क्या कि वह एनडीए के हिस्सा नहीं है।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय आज अपने आवास पर " अबकी बार 400 पर, मोदी संगे अपन बिहार" सॉन्ग के लॉन्चिंग पर आयोजित कार्यक्रम के मौके पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह सब बातें कही। इस मौके पर कार्यकर्ताओं के साथ भी उन्होंने बैठक की। इस मौके पर बिहार भाजपा के कई नेता मौजूद रहे।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्यवाद :-
इसे भी पढ़ें :-
- Samastipur News:अशोक चौधरी की बेटी का पॉलिटिकल डेब्यू कराएंगे चिराग,शांभवी चौधरी का नाम समस्तीपुर से तय,
- Samastipur News:समस्तीपुर में एक साथ तीन घरों में चोरी,50 हजार नकदी समेत गहना और बर्तन उठा ले गए चोर,घर के पीछे बिखरा मिला सामान
- Samastipur News:50 से अधिक RJD समर्थक,LJP (R) में शामिल,जिलाध्यक्ष ने कहा- पार्टी को मिलेगी मजबूती,युवाओं को चिराग पासवान से उम्मीद
- Bihar News:पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं पप्पू यादव,अगर लालू समझौते के लिए राजी नहीं हुए तो जानिए क्या-क्या हैं विकल्प