Samastipur News: समस्तीपुर में लोजपा रामविलास के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक शुक्रवार को अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शुत्रुधन प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में 50 से अधिक राजद समर्थक लोजपार रा. की सदस्यता ग्रहण की। शंभूपट्टी स्थिति लोजपा रामविलास के जिला कार्यालय में एक सादे समारोह के दौरान दल के जिला अनुपम कुमार सिंह उर्फ हीरा सिंह ने नये लोगों को माला पहनाकर स्वागत किया।
दल में शामिल होने वाले लोगों में उज्जवल मिश्र, विवेकानंद कुमार, अशोक कुमार, राजन कुमार, नवीन कुमार, गोलू कुमार, टिंकू कुमार, आदित्य कुमार, प्रभात कुमार रंजन कुमार, अभिषेक कुमार, आशुतोष कुमार, अनमोल कुमार, प्रिंस कुमार, अमित कुमार, मानस कुमार, राजेश कुमार तरुण कुमार, राज किशोर सिंह, राजकुमार साहनी, मोहम्मद साबिर, अमरेंद्र कुमार, अमित कुमार, रमेश कुमार आदि शामिल हैं।
दल की बढेगी मजबूती जिलाध्यक्ष
Samastipur News: इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनुपम कुमार सिंह उर्फ हीरा सिंह ने कहा कि युवा सम्राट चिराग पासवान लोगों के दिलों की धड़कन बन गये हैं। युवा को उनसे उम्मीद है। जिस कारण लगातार युवा दल से जुड़ रहे हैं। अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शत्रुधन प्रसाद के नेतृत्व में 50 से अधिक लोगों ने लोजपा रा. की सदस्यता ग्रहण की है। इससे दल में और मजबूती आएगी।
दल से जुड़ने वाले ज्यादातर राजद के समर्थक हैं। वह चिराग पासवान की लोकप्रियता को देखते हुए दल में शामिल हो रहे हैं। नये लोगों के दल में आने से इस लोकसभा चुनाव में दल को फायदा मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान जिला मीडिया प्रभारी राहुल कुमार झा, आईटी सेल जिला अध्यक्ष श्याम पासवान आदि उपस्थित थे।
समस्तीपुर सीट NDA ने लोजपा रा. को दिया है
Samastipur News: यहां बता दें कि एनडीए ने लोजपा रा. को समस्तीपुर सु. संसदीय सीट दिया है। जिसके बाद इस दल में लगातार लोग जुड़ रहे हैं। अभी यहां से निवर्तमान सासंद चिराग पासवान के चचेरे भाई प्रिंस राज हैं। जो पूव्र संसाद रामचंद्र पासवान के पुत्र हैं।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्यवाद :-
इसे भी पढ़ें :-
- Bihar News:पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं पप्पू यादव,अगर लालू समझौते के लिए राजी नहीं हुए तो जानिए क्या-क्या हैं विकल्प
- Bihar News:महागठबंधन में सीट शेयरिंग तय,26 पर लड़ेगी राजद,शर्तों के साथ 9 कांग्रेस को,वाम दल को 5,आज संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा ऐलान
- Samastipur News:सम्राट चौधरी और बीजेपी को सद्बुद्धि आए,डिप्टी सीएम के रोहिणी पर दिए बयान पर भड़के तेजस्वी,कहा- बेटी वंदन से हर काम की करें शुरुआत
- Samastipur News:लूटकांड में पुलिस के हाथ खाली,रिलायंस ज्लेवर्स लूट मामले में एक महीने बाद भी कोई सुराग नहीं,अब रोसड़ा लूट ने बढ़ाई परेशानी