बिहार के समस्तीपुर जिले में शुक्रवार को शराब निषेध, उत्पाद और निबंधन मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि सीवान और छपरा में हुई मौतें जहरीली शराब से नहीं बल्कि मेथेनॉल स्पिरिट युक्त शराब के सेवन से हुई थीं। समस्तीपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में सरकार ने दोहरे एसआईटी का गठन किया है। समस्तीपुर पहुंचे मंत्री ने बताया कि प्रमुख आरोपी मंटुन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, और स्थानीय एसपी और डीएम को अपराधी को सीसीए के तहत कड़ी सजा दिलाने के निर्देश दिए गए हैं।
मंत्री रत्नेश सदा, जो बिहार में शराब निषेध, उत्पाद और निबंधन मंत्री हैं, ने समस्तीपुर के इस जागरूकता कार्यक्रम में कहा कि सरकार को बदनाम करने के लिए एक साजिश के तहत मेथेनॉल स्पिरिट युक्त शराब पिलाई गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि साजिशकर्ताओं को पकड़ने के प्रयास जारी हैं, ताकि ऐसे मामलों में और अधिक कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने कहा कि बिहार में जब तक समाज जागरूक नहीं होगा और शराब का बहिष्कार नहीं करेगा, तब तक शराब मुक्त बिहार का सपना साकार नहीं हो सकता है। इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शराब पीने वालों और बेचने वालों की स्थिति का चित्रण किया गया, जिससे लोगों को जागरूक कर शराब छोड़ने और शिक्षा की ओर प्रेरित किया गया। उपस्थित लोगों ने शराब न पीने और न बेचने की शपथ भी ली। इस जागरूकता कार्यक्रम में उत्पाद अधीक्षक एसके चौधरी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
इसे भी पढ़े :-
- बदमाशों ने समस्तीपुर में किराना दुकान पर किया तांडव: फायरिंग से मचा हड़कंप
- Ratan Tata Will: कुत्ते तीतो के लिए ‘असीम देखभाल’, बटलर सुब्बैया के लिए संपत्ति
- NEET PG 2024 LIVE UPDATE: चिकित्सा परामर्श समिति जल्द जारी करेगी काउंसलिंग शेड्यूल
- India Vs New Zealand 2nd Test Day 2 Live Score: Tom Latham की फिफ्टी ने पुणे में मेजबानों की लय को प्रभावित किया | IND – 156; NZ – 170/4, 259
- मुजफ्फरपुर में हुई सनसनीखेज गोलीबारी: मुखिया के ससुर पर चला अपराधियों का हमला
Comments are closed.