Samastipur Me Kitni Nadiya Bahti Hai: समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक,बाया ,कोसी ,कमला ,करहर, जामवारी और बालन सहित कई नदियां निकलती हैं। जनवरी और बालन दोनों गंडक की सहायक नदी है। इस नदी को समस्तीपुर का शौक भी कहा जाता है क्योंकि इसी नदी के कारण हर वर्ष बारिश के मौसम में समस्तीपुर के कुछ क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। और लोगों को बाढ़ का सामना करना पड़ता है। जबकि जिले के दक्षिण दिशा में गंगा नदी भी बहती हैं।
समस्तीपुर जिला का मुख्यालय कहां है? Samastipur Jila Ka Mukhayalay Kha Hai
Samastipur Me Kitni Nadiya Bahti Hai: हर किसी जिले का मुख्यालय बना होता है। कई बार ऐसा होता है कि किसी जिले का मुख्यालय दूसरी जगह स्थित होता है और ऐसे में समस्तीपुर जिले के मुख्यालय की बात करें तो इस जिला का मुख्यालय समस्तीपुर में ही स्थित है। जिला मुख्यालय में ही डीएम आवास होता है जहां पर जिला अधिकारी बैठते हैं। और वहीं से पूरे जिला का नेतृत्व करते हैं।
समस्तीपुर दरभंगा से कब अलग हुआ? Samastipur Darbhanga Se Kab Alag Hua
Samastipur Me Kitni Nadiya Bahti Hai: समस्तीपुर जिला 14 नवंबर 1972 में दरभंगा जिले से अलग होकर एक नया जिला बना समस्तीपुर जिला का मुख्यालय में 20 ब्लॉक, 1 नगर निगम, 4 नगर परिषद वहीं 3 नगर पंचायत और 343 पंचायत लगभग 1260 गांव मौजूद हैं।
जिला गजेटियर के अनुसार दरभंगा सन 1325 से 1525 ई तक अनवाड़ा शासको के अंदर था कुछ स्थानीय अवध के बाद दरभंगा के नियंत्रण में आया। जिन्हें कामेश्वर ठाकुर या सुगौना वंश के नाम से भी जाना जाता है इन हिंदू शासको को मुस्लिम विजेताओं द्वारा नहीं छोड़ा गया जिन्होंने अब तक पूरे मिथिला को जीत लिया था और जिनके शोषण का संदेश दिया गया है।
समस्तीपुर में कितनी नदियां बहती हैं? Samastipur Me Kitni Nadiya Bahti Hai
Samastipur Me Kitni Nadiya Bahti Hai: समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक,बाया ,कोसी ,कमला ,करहर, जामवारी और बालन सहित कई नदियां निकलती हैं। जनवरी और बालन दोनों गंडक की सहायक नदी है। इस नदी को समस्तीपुर का शौक भी कहा जाता है क्योंकि इसी नदी के कारण हर वर्ष बारिश के मौसम में समस्तीपुर के कुछ क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। और लोगों को बाढ़ का सामना करना पड़ता है। जबकि जिले के दक्षिण दिशा में गंगा नदी भी बहती हैं।
समस्तीपुर का डीएम कौन है 2024? Samastipur Ka DM Kon Hai
Samastipur Me Kitni Nadiya Bahti Hai: समस्तीपुर के डीएम का नाम योगेंद्र सिंह है। जो कि यह काफी लंबे समय से समस्तीपुर के जिलाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। इन्होंने समस्तीपुर में होने वाले अपराध और विकास के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। तथा बिहार के ग्राम पंचायत चुनाव में इन्होंने अपने अहम भूमिका निभाई है। जिससे कि प्रत्याशी वोटरों के साथ जबरदस्ती या अवैध शराब वितरण का कारोबार ना कर सके और सफलतापूर्वक चुनाव हो सके।
समस्तीपुर कितना बड़ा है? Samastipur Kitna Bada Hai
Samastipur Me Kitni Nadiya Bahti Hai: समस्तीपुर जिले का कुल क्षेत्रफल 1121 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है या तुलनात्मक रूप से इंडोनेशिया के मोना आयरलैंड के बराबर है। जबकि समस्तीपुर उत्तर दिशा में बागमती नदी से गिरा है। और वहीं पश्चिम की दिशा में वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले से इसकी सीमा लगती है दक्षिण दिशा की बात करें तो उधर गंगा नदी से इसकी कुछ सीमा स्पर्श होती है। वहीं बेगूसराय और खगड़िया जिले के कुछ हिस्से भी समस्तीपुर जिले को स्पर्श करती हैं।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर जिला के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और डिटेल समस्तीपुर के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमारे पोस्ट मिल सके धन्यवाद :-
Disclaimer:- इस लेख में दी गई जानकारी केवल सूचना उद्देश्यों के लिए है और आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी की पुष्टि करनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें:-
- Samastipur Jila Me Padhe Likhe Logon Ki Sankhaya:समस्तीपुर जिले में पढ़े- लिखे लोगों की संख्या कितनी है?
- Samastipur Kis State Me Hai:समस्तीपुर किस राज्य में है?
- Samastipur Ki Sacharta Dar Kitni Hai:समस्तीपुर की साक्षरता दर कितनी है?
- Samastipur Ki Khas Baat:बिहार का एक जिला समस्तीपुर, क्या है खास बातें