Samastipur Kis State Me Hai:समस्तीपुर भारत के बिहार राज्य का एक जिला है, जिसका कुल क्षेत्रफल 2904 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है समस्तीपुर उत्तर में बागमती नदी वहीं दक्षिण में दरभंगा जिले से घिरा हुआ है पश्चिम में या वैशाली जिला और मुजफ्फरपुर जिले के कुछ हिस्से से इसकी सीमा लगती है।
दक्षिण दिशा की बात करें तो वहां गंगा नदी को स्पर्श करता है जबकि पूर्व में बेगूसराय और खगड़िया जिले से इसकी सीमा लगती है जिला का मुख्यालय जिले में ही स्थित है। लोग समस्तीपुर के लोग मुख्य रूप से हिंदी बोलते हैं 2011 के जनगणना के अनुसार जिले की कुल जनसंख्या घनत्व 1465 प्रति वर्ग किमी है कुल जनसंख्या 4.25 मिलियन है।
समस्तीपुर में कुल कितनी भाषाएं बोली जाती हैं?Samastipur Me Kul Kitni Bhasha Boli Jaati Hai
Samastipur Kis State Me Hai: जिला समस्तीपुर की संस्कृति सुंदरता और धर्मनिरपेक्ष है इसमें लोकगीतों और लोक प्रसिद्ध है। मिथिला चित्रों का पुरानी परंपरा सदियों से रही है जो त्यौहार के दौरान गया जाता है और विवाह और जन्म समारोह जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक अवसरों के दौरान लोगों द्वारा गीत भी गए जाते हैं कई लोग नृत्य रूपों का भी कठोरवा नाच या नाथ हुआ नाच डम डम और झिझिया के रूप में भी अभ्यास किया जाता है।
Samastipur Kis State Me Hai: प्रसिद्ध शाम चकेवा और डोमकच को इस क्षेत्र की एक संस्कृति के रूप में काफी ज्यादा विख्यात है भट्ट दाल और आलू चोखा पुरुषों और साड़ी के लिए हर और धोती कुर्ता के लिए सबसे खुश भोजन है। या महिलाओं के लिए सलवार कुर्ती पहनने के लिए नियमित पोशाक है। समस्तीपुर के लोग मुख्य रूप से हिंदी मैथिली और अंगिका भाषा में आमतौर पर बातचीत करते हैं और यही इस जिले के मुख्य भाषा भी है।
समस्तीपुर में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा Samastipur Me Kon Si Bhasha Boli Jaati Hai Samastipur Kis State Me Hai
Samastipur Kis State Me Hai: वैसे तो पूरे बिहार में भोजपुरी सबसे अधिक बोली जाती है, लेकिन भोजपुरी कोई भाषा के रूप में गणना नहीं होती है अथवा समस्तीपुर में सबसे ज्यादा मैथिली और हिंदी भाषा बोली जाती है। और इन्हीं भाषाओं में कई लोकगीत भी गए गए हैं और किसी शादी विवाह या किसी अन्य शुभ अवसर के दौरान नृत्य करते हुए महिलाएं इन्हीं भाषा का उपयोग करके गीत भी गाती हैं।
समस्तीपुर का क्षेत्रफल कितना है? Samastipur Ka Chetrafal Kitni Hai
Samastipur Kis State Me Hai: समस्तीपुर जिले को दरभंगा जिले से अलग करके एक नया जिला बनाया है इसका कुल क्षेत्रफल 2904 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। इतने बड़े क्षेत्रफल में 2011 के जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व 1465 प्रति वर्ग किमी है। वहीं अगर कुल जनसंख्या की बात करें तो 4.25 मिलियन की जनसंख्या इस क्षेत्र में निवास करती है।
समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर कितने प्लेटफॉर्म है?Samastipur Railway Ke Kitne Platefarm Hai
Samastipur Kis State Me Hai: समस्तीपुर रेलवे स्टेशन कई बड़े रेल नेटवर्क से जुड़ा है। यहां स्टेशन से आपको भारत की कई बड़े महानगरों के लिए रेलगाड़ी मिल जाएगी और अगर समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म की बात करें तो यहां आपके 7 प्लेटफार्म मिलते हैं। प्लेटफॉर्मों की संख्या अधिक होने के कारण यात्री को ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता और अधिक ट्रेनों का स्टाफ भी बन जाता है।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर जिला के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और डिटेल समस्तीपुर के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमारे पोस्ट मिल सके धन्यवाद :-
Disclaimer:- इस लेख में दी गई जानकारी केवल सूचना उद्देश्यों के लिए है और आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी की पुष्टि करनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें:-
- Samastipur Ki Sacharta Dar Kitni Hai:समस्तीपुर की साक्षरता दर कितनी है?
- Samastipur Ki Khas Baat:बिहार का एक जिला समस्तीपुर, क्या है खास बातें
- Samastipur Me Railway Kab Bana:समस्तीपुर में पहली बार रेलवे कब बना?
- Samastipur Me Sabse Acchi Jagah:समस्तीपुर में घूमने की सबसे अच्छी जगह कौन सी है?