Samastipur Ki Khas Baat:समस्तीपुर बिहार में एक जिला है जिसकी कुल क्षेत्रफल 2904 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। समस्तीपुर उत्तर में बागमती नदी से घिरा हुआ है जो इसे दरभंगा जिले से अलग। पश्चिम या वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले से कुछ हिस्सों की सीमा पर है दक्षिण में गंगा द्वारा जबकि पूर्व में बेगूसराय और खगड़िया जिले से कुछ हिस्सा सटा हुआ है जिला मुख्यालय जिला में ही स्थित है।
समस्तीपुर बहुत ही मजबूत है या पूर्वी मध्य रेलवे का विभागीय मुख्यालय है जिला में पटना कोलकाता दिल्ली धनबाद जमशेदपुर और भारत के अनेक शहरों के लिए यहां से सीधा रेल लिंक है राष्ट्रीय राजमार्ग की संख्या इस जिले में कुल 28 है। आप आप राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा भी दूसरे जिले अथवा दूसरे राज्य में आसानी से जा सकते हैं। लोग समस्तीपुर को मुख्य रूप से हिंदी भाषा का उपयोग करते हैं। 2011 की जनगणना के अनुसार जिले की कुल जनसंख्या घनत्व 1465 प्रति वर्ग किमी है और कुल जनसंख्या 42 लाख से ऊपर है। इसमें एक नगर परिषद है और दो नगर पंचायत शामिल है।
जिला समस्तीपुर का विवरण क्या है? Samastipur Ki Khas Baat
संबंधित आर्टिकल्स
Samastipur News: एससी-एसटी अत्याचार के 34 मामलों की समीक्षा: समस्तीपुर में पहली किस्त मिली, दूसरी के लिए जांच जारी
Samastipur News: समस्तीपुर रोसड़ा में तीन संदिग्ध गिरफ्तार: अवैध हथियार और मोटरसाइकिल बरामद
Vibhutipur Damaged MGNREGA Road: ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, विभूतिपुर में बारिश ने खोली मनरेगा सड़क की पोल!
Samastipur Electric Shock Tragedy: घर का आंगन बना मौत का जाल, एक ही परिवार के तीन सदस्य खत्म!
Samastipur ABVP Meeting: 28 हज़ार नए सदस्य बनाने की गुप्त रणनीति का हुआ खुलासा!
Middle-aged man murdered, पूरे इलाके में दहशत का माहौल
Samastipur Ki Khas Baat समस्तीपुर जिला 14 नवंबर 1972 को दरभंगा जिले से अलग होकर एक नया जिला बना। समस्तीपुर के वर्तमान जिले में कुल 4 उपमंडल हैं। जिले में लगभग एक नगर निगम और चार नगर परिषद हैं जिले में कुल सिटी ब्लॉक की संख्या 20 है। जबकि वहीं पंचायत की बात करें तो 343 और गांव की बात करें तो 1260 गांव इस जिले के अंदर हैं। और समस्तीपुर जिला का मुख्यालय समस्तीपुर में ही स्थित है। समस्तीपुर जिला दरभंगा जिला से अलग होकर एक नया जिला बनाया गया है।
Samastipur Ki Khas Baat
समस्तीपुर जिले में घूमने की कौन सी जगह है? Samastipur Me Ghumne Ki Jagh
Samastipur Ki Khas Baat: समस्तीपुर जिले के जिला मुख्यालय को अपनी एक भव्य भव्यता प्रदान करने में इस खाटू श्याम मंदिर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। थानेश्वर मंदिर समस्तीपुर की हृदयस्थली में अवस्थित तथा थानेश्वर नाथ के प्रति लोगों की आपस श्रद्धा एवं विश्वास है। और यह स्थान भी काफी ज्यादा फेमस माना जाता है। समस्तीपुर में जमा मस्जिद भी स्थित है जो की बुद्धि गणित नदी के किनारे गोला रोड के पास जामा मस्जिद बनी है। ऐसे अनेकों तीर्थ स्थल समस्तीपुर जिले में देखने को मिलते हैं।
समस्तीपुर में 39 थाने बने हैं, जिनकी सूची इस प्रकार है Samastipur Ke Sabhi Thane
Samastipur Ki Khas Baat: नगर थाना, पटोरी थाना ,रोसरा थाना, पूसा थाना, बंगरा थाना, विद्यापति नगर थाना, सिंधिया थाना, हथौड़ी थाना, मुसरीघरारी थाना, घटहो ओपी,खानपुर थाना ,दलसिंहसराय थाना , मथुरापुर थाना, शिवाजी नगर ओपी, मोहिउद्दीन नगर थाना , बिथान थाना, उजियारपुर थाना, अंगार घाट थाना , हसनपुर थाना, सराय रंजन थाना, महिला थाना , मोहनपुर ओपी, वैनी ओपी, वारिसनगर थाना ,मुफस्सिल अंचल ,रोसड़ा अंचल ,पटोरी अंचल, परिचारी प्रवर ।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर जिला के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और डिटेल समस्तीपुर के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमारे पोस्ट मिल सके धन्यवाद :-
Disclaimer:- इस लेख में दी गई जानकारी केवल सूचना उद्देश्यों के लिए है और आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी की पुष्टि करनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें:-