Samastipur Ka Sansad Kon Hai: समस्तीपुर में कुल संसदीय क्षेत्र की संख्या दो है जिनमें पहले उजियारपुर और दूसरा समस्तीपुर है। अब उजियारपुर के संसदीय निर्वाचित क्षेत्र के सांसद का नाम श्री नित्यानंद राय है। जो मौजूदा में उजियारपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हैं। मैं दूसरी संसदीय निर्वाचित क्षेत्र समस्तीपुर के सांसद का नाम श्री प्रिंस राज है। जो की समस्तीपुर लोकसभा सीट से संसद के रूप में चुने गए हैं।
समस्तीपुर में कितने लोग हैं? Samastipur Me Kitne Log Hai
Samastipur Ka Sansad Kon Hai: समस्तीपुर भारत जिले के बिहार राज्य का एक प्रांत है दरभंगा प्रखंड की स्थिति एक शहर एक जिला है इसका मुख्यालय समस्तीपुर में ही स्थित है समस्तीपुर उत्तर में दरभंगा और दक्षिण में गंगा नदी के किनारे बसा एक प्रमुख शहर है समस्तीपुर को दरभंगा जिले से अलग करके एक नया जिला बनाया गया है। समस्तीपुर पूर्व मध्य रेलवे का मॉडल भी है समस्तीपुर को मिथिला का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है इसकी कुल जनसंख्या 42,54,782 है, और यह 2011 जनगणना के अनुसार है।
समस्तीपुर जिला में विधानसभा परिषद के कुल कितने सदस्य हैं? Samastipur Vidhansabha Me Kitne Sansad Hai
Samastipur Ka Sansad Kon Hai: समस्तीपुर जिले में विधानसभा परिषद के सदस्यों की संख्या कुल 11 है। पहले विधानसभा परिषद कल्याणपुर से श्री महेश्वर हजारी जी विधान परिषद के सदस्य हैं। उन्हें दूसरी विधानसभा परिषद के सदस्य वारिसनगर से श्री अशोक कुमार जी हैं, समस्तीपुर विधानसभा परिषद से श्री अख्तर उल इस्लाम शाहीन विधानसभा परिषद के सदस्य हैं, उजियारपुर से श्री आलोक कुमार मेहता विधानसभा परिषद के सदस्य हैं,
Samastipur Ka Sansad Kon Hai: मोरवा विधानसभा परिषद श्री रणविजय साहू जी हैं, मोहिउद्दीन नगर के विधानसभा परिषद श्री राजेश कुमार सिंह जी हैं, विभूतिपुर के विधानसभा परिषद के सदस्य श्री अजय कुमार जी हैं, रोसड़ा के विधानसभा परिषद के सदस्य श्री वीरेंद्र कुमार हैं, हसनपुर विधानसभा परिषद के सदस्य श्री तेज प्रताप यादव जी हैं, उसे समस्तीपुर स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचित क्षेत्र मोच के रूप में श्री हरि नारायण चौधरी जी हैं जो जिला समस्तीपुर से ही चुनकर आते हैं।
समस्तीपुर में टोटल कितने गांव हैं? Samastipur Me Total Kitne Gaaw Hai Samastipur Ka Sansad Kon Hai
Samastipur Ka Sansad Kon Hai: बिहार राज्य का एक जिला समस्तीपुर है जिसका मुख्यालय समस्तीपुर में ही स्थित है। इस जिला को दरभंगा से अलग करें एक नया जिला बनाया गया है। प्रशासनिक विभाजन के लिहाज से इस जिला में मुख्य 4 तहसील हैं। इसके बाद अगर हम ब्लॉक की बात करें तो 20 ब्लॉक हैं। और लगभग 380 पंचायत इस जिले के अंतर्गत आती हैं। समस्तीपुर जिले में गांव की संख्या 1248 है।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर जिला के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और डिटेल समस्तीपुर के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमारे पोस्ट मिल सके धन्यवाद :-
Disclaimer:- इस लेख में दी गई जानकारी केवल सूचना उद्देश्यों के लिए है और आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी की पुष्टि करनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें:-
- Samastipur Me Kitni Nadiya Bahti Hai:समस्तीपुर में कितनी नदियां बहती हैं?
- Samastipur Jila Me Padhe Likhe Logon Ki Sankhaya:समस्तीपुर जिले में पढ़े- लिखे लोगों की संख्या कितनी है?
- Samastipur Kis State Me Hai:समस्तीपुर किस राज्य में है?
- Samastipur Ki Sacharta Dar Kitni Hai:समस्तीपुर की साक्षरता दर कितनी है?