Samastipur 16 Years Girl Rape Case News: नमस्कार मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in से आपको बताते चले की समस्तीपुर जिले में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने आरोप लगाया है कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने उसे शादी का झांसा देकर छह महीने तक सेक्स किया और फिर धोखा देकर छोड़ दिया।
Samastipur 16 Years Girl Rape Case News: नाबालिग के साथ छह माह तक किया सेक्स
Samastipur 16 Years Girl Rape Case News: मामला मथुरापुर थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़िता ने 10 अप्रैल को एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, आरोपी राजा कुमार पंडित, जो पीड़िता के पड़ोस में ही रहता है, लगातार बातचीत करता था और समय-समय पर शादी का वादा करता रहा। इस झांसे में आकर पीड़िता उसके साथ शारीरिक संबंध बनाती रही।
Samastipur 16 Years Girl Rape Case: दिल्ली ले जाकर भी होटल में किया गलत काम
Samastipur 16 Years Girl Rape Case: पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे पांच अप्रैल को कल्याणपुर थाना क्षेत्र के झहुरी विरसिंहपुर से बुलाकर मगरदही घाट चौक पर मिलने के लिए कहा। वहां से वह उसे यह कहकर दिल्ली ले गया कि वे शादी करेंगे। दिल्ली पहुंचकर एक होटल में ठहराया और वहीं उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। यह सब शादी के नाम पर धोखा देकर किया गया।
16 Years Girl Rape Case News: सादे कागज पर जबरन लिया अंगूठा और हस्ताक्षर
16 Years Girl Rape Case News: पीड़िता ने यह भी खुलासा किया कि जब वे दिल्ली से लौटे तो 7 अप्रैल को नक्कू स्थान के पास आरोपी ने उसकी नानी को बुलवाया। वहां सादे कागज पर पीड़िता और उसकी नानी से जबरदस्ती अंगूठा और हस्ताक्षर लिया गया। नानी द्वारा विरोध करने पर उन्हें जातिसूचक शब्द कहे गए और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई। डर की वजह से उन्होंने दस्तखत कर दिया।
16 Years Girl Rape Case: इन लोगों पर दर्ज हुआ मामला
16 Years Girl Rape Case: इस मामले में सिर्फ राजा कुमार पंडित ही नहीं, बल्कि राम दर्शन पंडित, विकास कुमार पंडित, संतोष कुमार पंडित और अशोक पंडित को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मथुरापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
Samastipur 16 Years Girl Rape Case News: पुलिस जांच में जुटी, जल्द होगी गिरफ्तारी
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पीड़िता द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस पूरी गंभीरता से मामले की जांच कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके।
Samastipur 16 Years Girl Rape Case News: धन्यवाद मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in से और आपको ऐसे ही लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करें और हमारे आदर्श सोशल मीडिया पर जाकर हमें फॉलो कर सकते हैं धन्यवाद।
Also Read:-
- Samastipur News Today: महात्मा फुले की जयंती पर समस्तीपुर में ऐतिहासिक भीड़! अनंत कुशवाहा ने किए बड़े खुलासे
- Samastipur News Today Train Update: समस्तीपुर होकर सीधी दिल्ली! गर्मी में धमाकेदार शुरुआत गरीब रथ स्पेशल ट्रेन की – देखें टाइम टेबल और रूट अभी
- Samastipur News Today: सारंगपुर पूर्वी पंचायत के उप मुखिया विजय कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, 8 वार्ड सदस्यों ने किया हस्ताक्षर