Paan Vikas Yojna:पान की खेती पर 50% सब्सिडी ऐसे करें किसान ऑनलाइन आवेदन

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

Paan Vikas Yojna: बिहार सरकार द्वारा राज्य के किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए पान विकास योजना को किसानों के लिए लाया है। इस योजना के अंतर्गत जो भी किसान पान की खेती करेंगे उनको 50% तक की सब्सिडी दी जाएगी तो आईए देखते हैं कैसे इस योजना के तहत किसान लाभ उठा सकते हैं

सरकार की तरफ से किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए कई तरह की अच्छी स्कीम चलाई जाती है| ताकि किसान कम पैसे लगाकर अच्छा प्रॉफिट कमा सके इसी तरह बिहार सरकार ने भी राज्यों के पान की खेती करने वाले सभी किसानों के लिए एक योजना की शुरुआत की है| दरअसल सरकार ने किसानों के लिए पान विकास योजना 2023-24 शुरुआत की है|

Paan Vikas Yojna
Paan Vikas Yojna

इस योजना के अंतर्गत बिहार राज्य में जो भी किसान पान की खेती करेंगे उनको लगभग 50% का अनुदान दिया जाएगा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य में मगही पान और देसी पान की फसल को बढ़ाने के लिए बिहार सरकार ने इस योजना को इंट्रोड्यूस किया है।

साथ ही साथ हम आपको यह भी बता दें की हाल ही में बिहार में उत्पन्न होने वाले मगही पान को ज्योग्राफिकल आइडेंटिफिकेशन टैग से सम्मानित किया गया है क्योंकि इस पान की गुणवत्ता बाकी सभी बालों से अलग है क्योंकि इसका इस्तेमाल आयुर्वेदिक दवाइयां में किया जाता है और इसे माउथ फ्रेशनर में भी इस्तेमाल किया जाता है तो लिए आगे बिहार सरकार की पान विकास योजना के बारे में और डिटेल में जानते हैं

मगही पान की फसल पर मिलेगी 50 प्रतिशत की सब्सिडी|

Paan Vikas Yojna: बिहार सरकार के इस नए पैन विकास योजना के तहत मगही पान की खेती के लिए किसानों को 32,250 रुपए तक का अनुदान दिया जाएगा| और साथ ही में जो किसान देसी पान की फसल लगाएंगे उन्हें भी अनुदान दिया जाएगा| इस पैन विकास योजना के तहत कम से कम 100 वर्ग मीटर और अधिकतम 300 वर्ग मीटर में पान की फसल लगाने वाले किसान के लिए लागत लगभग 70,500 तक तय की है जिसमें इस योजनाएं के तहत किस को लगभग ₹32,250 अनुदान के रूप में दिए जाएंगे ताकि बिहार में पान की फसल का रकबा बढ़ सके और किसने की अच्छी इनकम भी होने लगे|

Paan Vikas Yojna का लाभ इन किसानों को मिलेगा|

बिहार सरकार की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार किसान विकास योजना का लाभ बिहार के उन्हें जिले के लोगों को मिलेगा जिनके यहां पान की खेती होती है| जिसमें यह जिले आते हैं औरंगाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, और वैशाली, यह सभी जिले शामिल है इन जिलों के जो भी किसान अपने खेतों में मगही पान या देसी पान लगाना चाहते हैं वह पान विकास योजना का लाभ ले सकते हैं|

Paan Vikas Yojna में कैसे करें आवेदन|

Paan Vikas Yojna:अगर आप बिहार के किस में से हैं और ऊपर बताए गए जिलों में से किसी जिले से बिलॉन्ग करते हैं| और आप अपने खेतों में देसी पान या मगही पान की फसल लगाना चाहते हैं| तो सबसे पहले आपको बिहार सरकार के द्वारा निर्धारित कृषि विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट से इसका ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| आवेदक से जुड़ी सारी जानकारी और जो भी दस्तावेज लगेंगे बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट कृषि विभाग द्वारा आपको बता दिए जाएंगे| दस्तावेजों के साथ आप इस योजना में हिस्सा ले सकते हैं|

ध्यान दें कि यह जानकारी मेरे ज्ञान कटौती के आधार पर दी गई है और साथ ही मैंने आपको आधिकारिक वेबसाइट या अधिसूचना की जांच करने की सलाह भी दी है। आवश्यकता होने पर, आपको उपयुक्त अधिकारिक स्रोतों से और जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी जाती है।

यह भी पढ़ें:

Paan Vikas Yojna

Junab Ali

मेरा नाम जुनाब अली हैं, मैं भारत का रहने वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator हूँ। यहाँ samastipurnews पर मेरी भूमिका आप सभी तक योजना नौकरी और एजुकेशन के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Leave a Comment