Elvish Yadav Maxtern Fight Viral Video: Bigg Boss OTT 2 के विजेता रहे एल्विस यादव के खिलाफ सागर ठाकुर के साथ मारपीट के आरोप में एफआईआर दर्ज किया गया है सागर ठाकुर ने एल्विस यादव द्वारा मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था और गंभीर आरोप लगाए थे जानिए एल्विस यादव पर किन धाराओं में किस दर्ज किया गया है एल्विस यादव का कहना है कि सागर ने उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी।
Elvish Yadav Maxtern Fight Viral Video: मशहूर यूट्यूब रहे तथा बिग बॉस OTT 2 के विनर एल्विस यादव के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है यह क्रिया यूट्यूब पर सागर ठाकुर के वायरल वीडियो के बाद लिया गया है वीडियो में बताया जा रहा है एल्विस यादव 8 से 10 लोगों के साथ मिलकर सागर ठाकुर को मारते नजर आ रहे थे एल्विस के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाने में आईपीसी धारा 147 149 323 506 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।
Elvish Yadav Maxtern Fight Viral Video अब क्या कहा सागर ठाकुर ने, एल्विश यादव को
Elvish Yadav Maxtern Fight Viral Video: सागर ठाकुर ने X पर वीडियो शेयर कर एल्विस यादव पर मारपीट लगाने का आरोप लगा है इसके बाद उन्होंने एक सीसीटीवी फोटोस भी शेयर किया था इसमें एल्विस यादव अपने कुछ लोगों के साथ सागर ठाकुर को पीटते नजर आ रहे हैं इस वीडियो को देखकर यूजर्स भड़क गए थे और इस गुंडागर्दी के लिए एल्विश यादव के खिलाफ पुलिस एक्शन की मांग करने लगे थे।
Elvish Yadav Maxtern Fight Viral Video: सागर ठाकुर ने एल्विस यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है इसमें उसने कहा है कि एल्विश यादव ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है तथा साथ ही मारपीट भी की है जो कि इस वीडियो में साफ-साफ नजर आ रहा है सागर ठाकुर ने बताया कि वह एल्विस यादव को 2021 से जानते हैं पर कुछ पिछले सालों से एल्विस यादव जिस तरह से नफरत फैलाने में लगे हैं वह उनको अच्छा नहीं लग रहा था।
Elvish Yadav Maxtern Fight Viral Video क्या बोले सागर ठाकुर FIR दर्ज में
Elvish Yadav Maxtern Fight Viral Video सागर ठाकुर ने एल्विस यादव और मुनव्वर फारूकी के साथ वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया इसमें एलबीएस का एक और पुराना वीडियो शेयर किया जिस पर एल्विस ने उन्हें मिलने के लिए पूछा सागर के मुताबिक उन्होंने सोचा कि एल्विस मिलकर बात सुलझाना चाह रहे होंगे
पर जब स्टोर में पहुंचे तो एल्विस यादव ने 8 से 10 लड़कों के साथ मिलकर उसे मारना पीटना शुरू कर दिया उनकी रीड की हड्डी तोड़ने की कोशिश की और जान से मारने की भी कई बार धमकी दी सागर ठाकुर के मुताबिक उन सभी ने शराब पी रखी थी और वह गाली भी दे रहे थे यह घटना रात 12:00 बजे 8 मार्च 2024 की है।
सागर ठाकुर को 4 से 5 मामूली चोटे आई और मिली जान से मारने की धमकी
Elvish Yadav Fight Viral Video एल्विश यादव ने जो किया है उसे IPC की धारा 308 तथा 307 के तहत मानव हत्या का मामला बताया गया है वही सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन के एसएचओ इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया है कि एल्विस यादव ने सागर ठाकुर को बात करने के लिए गोल्फ कोर्स रोड पर साउथ पॉइंट मॉल में बुलाया था उन्होंने कहा कि यह एल्विस यादव के परिचित की दुकान है जैसे ही वहां अंदर आया उसने सागर ठाकुर को पीटना शुरू कर दिया पुलिस ने सागर ठाकुर का मेडिकल टेस्ट कराया जिसमें सागर ठाकुर को चार से पांच मामूली चोटे आई हैं।
Elvish Yadav Maxtern Fight Viral Video इस मामले पर क्या बोले एल्विश यादव
Elvish Yadav Maxtern Fight Viral Video एल्विस यादव ने इंडियन एक्सप्रेस न्यूज़ द्वारा बात करते हुए पीड़ित सागर ठाकुर को कहा है कि इसने मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि यह जो घटना हुआ यह केवल आवेश में आकर हुआ है।
Maxtern उर्फ सागर ठाकुर कौन है
Elvish Yadav Maxtern Fight Viral Video आपको बता दें कि सागर ठाकुर भारत के मशहूर यूटूबर और साथ ही साथ सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर सागर ठाकुर के 9 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स है वही बात की जाए यूट्यूब की तो वहां पर सागर ठाकुर के 16 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं
Elvish Yadav Maxtern Fight Viral Video और बात की जाए अभी की तो सागर ठाकुर एल्विस यादव के साथ लड़ाई के मामले में चर्चा में आ गए हैं आपको बता दें कि इस समय सोशल मीडिया पर काफी सारे लोग सागर ठाकुर के सपोर्ट में खड़े हुए नजर आ रहे हैं और एलविश यादव के खिलाफ काफी हिट देखने को मिल रहा है इस मामले में एफआईआर दर्ज कर दी गई है सागर ठाकुर की तरफ से आगे की सुनवाई आप हमारे चैनल के साथ देख सकते हैं धन्यवाद
इसे भी पढ़ें :-
- Honey Singh New Song Dheeth Viral Video: Yo Yo का नया गाना “Dheeth” रिलीज़, कहा- “मुंडे सारे ढीठ.. दारु पीते नीट”
- Aishwarya Rai Viral Video: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच चल रही है चर्चा, क्या है पूरा मामला, यहां जानें!
- Suhana Khan Viral Video: सुहाना खान ने अगस्त्य नंदा के साथ एक रोमांटिक डांस किया, जिससे वीडियो हुआ वायरल
- Sara Ali Khan Viral Video: बिकनी में चमकती हुई सारा अली खान, वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल