बुलेट दुर्घटना में गई राहुल उर्फ छोटू सिंह की जान
वैशाली की सांसद वीणा देवी के बेटे राहुल उर्फ छोटू सिंह की सोमवार शाम सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा जैतपुर ओपी क्षेत्र के पोखरैरा गांव के पास हुआ, जब उनकी बुलेट को एक पिकअप वैन ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे के वक्त छोटू ने हेलमेट नहीं पहना था, जिसके कारण गंभीर चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद छोटू सड़क पर छटपटा रहे थे। उन्हें तुरंत सरैया पीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वीणा देवी ने वीडियो कॉल पर सुनी बेटे की मौत की खबर
घटना के बाद सांसद वीणा देवी ने बेटे के मोबाइल पर वीडियो कॉल किया। डॉक्टर ने कॉल उठाते हुए वीणा देवी को पहचानते हुए कहा, “यह तो मर चुका है।” यह सुनते ही सांसद फूट-फूट कर रोने लगीं। बाद में यह पता चला कि मृतक राहुल राज, सांसद वीणा देवी और एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह के बेटे थे।
राजनीतिक हस्तियों ने दी अंतिम विदाई
छोटू सिंह का अंतिम संस्कार मंगलवार को रेवा घाट पर किया गया, जहां साहेबगंज के बीजेपी विधायक राजू सिंह, बरूराज के विधायक बीजेपी अरुण सिंह, पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी समेत कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे।
पत्नी निरूपमा का भावुक पोस्ट – ‘कल क्या हो, किसने जाना’
हादसे से कुछ घंटों पहले ही छोटू सिंह की पत्नी निरूपमा ने फेसबुक पर एक रील पोस्ट की थी। इस वीडियो में उनकी बेटी एयरपोर्ट पर बैग लेकर चलती नजर आ रही थी, और बैकग्राउंड में गाना बज रहा था – “आसमानों से बढ़ना है आगे, चांद-तारों से चलना है आगे, यहां कल क्या हो किसने जाना।” हादसे की खबर के बाद सोशल मीडिया पर सन्नाटा छा गया, और केवल व्यूज बढ़ते गए।
धार्मिक प्रवृत्ति के थे छोटू सिंह
राजनीति में रुचि न रखने वाले छोटू सिंह धार्मिक प्रवृत्ति के थे। वह नवरात्र में कलश स्थापना की तैयारी कर रहे थे और नौ कलश स्थापित कर खुद पूजा करते थे।
LJP (R) अध्यक्ष चिराग पासवान ने जताया शोक
एलजेपी (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, “वीणा देवी के बेटे के निधन से स्तब्ध हूं।
इसे भी पढ़े :-
- स्कूल बना हैवान: फीस बकाया होने पर मासूम को दी गई अमानवीय सजा
- दो आरपीएफ जवानों के हत्यारे मो. जाहिद को पुलिस ने किया ढेर, फुलवारीशरीफ में शोक की लहर
- मुजफ्फरपुर स्कूल वायरल समाचार: मासूम छात्र से क्रूरता, 6 हजार रुपये की बकाया फीस पर किया गया प्रताड़ित
- GRP थाने से फरार हुए दो शराब माफिया, पुलिस की लापरवाही पर उठे सवाल
- दरभंगा AIIMS का निर्माण: एचएससीसी इंडिया को 1261 करोड़ का मिला प्रोजेक्ट, बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी बढ़त