Lipstick Hacks: नमस्कार मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in से आपको बताते चले की अगर आपकी लिपस्टिक होठों पर टिकती नहीं है और बार-बार हट जाती है, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे असरदार Lipstick Hacks (लिपस्टिक हैक्स) जो आपके होठों को देंगे एक परफेक्ट, लंबे समय तक टिकने वाला लुक।
होठों को एक्सफोलिएट करें (Exfoliate Your Lips)
लिपस्टिक लगाने से पहले होठों की सफाई बेहद जरूरी है। डेड स्किन हटाने के लिए आप शुगर स्क्रब या दही और शहद से बना नैचुरल स्क्रब इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे होंठ स्मूद बनते हैं और लिपस्टिक बेहतर तरीके से लगती है।
लिप प्राइमर लगाना न भूलें (Use Lip Primer)
संबंधित आर्टिकल्स
Chhath Puja Special Skin Care: पूजा से पहले लाएं नैचुरल निखार इन 5 आसान घरेलू फेस पैक से
Diwali Party Night Makeup Tips: Celeb जैसा लुक चाहिए दिवाली पार्टी में? जानिए ये Magical Makeup Formula!
Latest Diwali Trending Locket Design: इस धनतेरस गोल्ड लॉकेट का ऐसा क्रेज, हर कोई खरीदना चाहता है!
Trending Green Chura Designs: सावन और तीज पर ट्रेंडिंग ग्रीन चूड़ा डिजाइन जो बढ़ाएं आपका रॉयल लुक
Benefits of Combing Hair: हर रात सोने से पहले बालों में कंघी करना क्यों है ज़रूरी? जानिए फायदे
AI Mehndi Design 2025: अब शादी-ब्याह में छाएंगी कस्टम AI मेहंदी डिज़ाइनें
लिप प्राइमर एक मजबूत बेस बनाता है, जिससे लिपस्टिक का रंग और ज्यादा उभरकर आता है। साथ ही यह होठों पर लिपस्टिक को ज्यादा देर तक टिकाए रखता है।
लिपलाइनर का करें सही इस्तेमाल (Apply Lip Liner)
लिपलाइनर से होंठों की सीमाएं तय होती हैं और लिपस्टिक फैलने से बचती है। इससे आपका मेकअप लुक और भी प्रोफेशनल और क्लीन नजर आता है।
पाउडर से सेट करें लिपस्टिक (Set Lipstick with Powder)
लिपस्टिक लगाने के बाद ट्रांसलूसेंट पाउडर से हल्का सेट करें। यह लुक को लंबे समय तक बनाए रखने में मदद करता है और पिग्मेंटेशन को भी बढ़ाता है।
लिक्विड लिपस्टिक का करें चुनाव (Choose Liquid Lipstick)
अगर आपको चाहिए स्मूद और मैट फिनिश तो लिक्विड लिपस्टिक सबसे बेहतर है। ये लिपस्टिक लंबे समय तक टिकती है और स्मज भी नहीं होती।
होठों को रखें हाइड्रेटेड (Keep Lips Hydrated)
सूखे होठों पर लिपस्टिक टिकती नहीं है। इसलिए होंठों को हमेशा मॉइश्चराइज रखें। इससे लिपस्टिक क्रैक नहीं होगी और पैचेस नहीं बनेंगे।
टिश्यू पेपर का करें इस्तेमाल (Use Tissue Paper)
लिपस्टिक लगाने के बाद टिश्यू पेपर को हल्के से होठों पर दबाएं। इससे एक्स्ट्रा प्रोडक्ट हट जाएगा और लुक सेट हो जाएगा।
Lipstick Hacks: धन्यवाद मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in से और आपको ऐसे ही लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करें और हमारे आदर्श सोशल मीडिया पर जाकर हमें फॉलो कर सकते हैं धन्यवाद।
यह भी पढ़ें:-