IPS Shivdeep Lande Resign: बिहार के ‘सुपरकॉप’ के नाम से प्रसिद्ध IPS अधिकारी शिवदीप लांडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह जानकारी खुद सोशल मीडिया पर साझा की, जहां उन्होंने अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में भी बताया। फिलहाल, वह पूर्णिया रेंज के आईजी के रूप में कार्यरत थे।
सोशल मीडिया पर दी इस्तीफे की जानकारी
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के सबसे लोकप्रिय और दबंग IPS अधिकारियों में से एक, शिवदीप लांडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे की सूचना सोशल मीडिया के जरिए दी है।
इमोशनल पोस्ट में साझा किया अनुभव
IPS Shivdeep Lande Resigns: अपने सोशल मीडिया पोस्ट में शिवदीप लांडे ने लिखा, “मेरे प्रिय बिहार, पिछले 18 वर्षों से सरकारी सेवा में कार्यरत रहने के बाद आज मैंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इन वर्षों में मैंने बिहार को हमेशा खुद से और अपने परिवार से भी अधिक महत्व दिया है।”
IPS Shivdeep Lande Resign: मैं बिहार में ही रहूंगा- शिवदीप लांडे
IPS Shivdeep Lande Resigns: उन्होंने आगे लिखा, “यदि मेरी सरकारी सेवा के दौरान कोई त्रुटि हुई हो, तो मैं उसके लिए क्षमा चाहता हूं। मैंने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन मैं बिहार में ही रहूंगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि बना रहेगा। जय हिंद।”
एक सख्त और तेज-तर्रार अधिकारी के रूप में पहचान
शिवदीप लांडे को हाल ही में पूर्णिया रेंज का आईजी नियुक्त किया गया था। इससे पहले वह तिरहुत रेंज के आईजी थे। शिवदीप लांडे अपनी सख्त कार्यशैली और तेज-तर्रार छवि के लिए जाने जाते हैं। 2006 बैच के IPS अधिकारी लांडे मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच में डीआईजी के रूप में भी सेवा दे चुके हैं।
मुंगेर में हुई थी पहली पोस्टिंग
शिवदीप लांडे की पहली पोस्टिंग बिहार के नक्सल प्रभावित जिले मुंगेर के जमालपुर क्षेत्र में ASP के रूप में हुई थी। वह यहां करीब दो वर्षों तक कार्यरत रहे। इसके बाद पटना में सिटी एसपी के पद पर तैनात हुए, जहां उनका अपराधियों के खिलाफ एक्शन चर्चाओं में रहा।
इसे भी पढ़ें:-
- बिहार न्यूज़ : नदी की तेज धार में बहे एक बाइक पर सवार परिवार के 5 लोग, तीन बचाए गए, मां-बेटा लापता
- बिहार में सरकारी दफ्तर से शराब की बड़ी खेप बरामद, मुखिया पति समेत 7 की गिरफ्तारी से सनसनी
- रेलवे चोरी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार: पटना जंक्शन पर फर्जी ID कार्ड का हैरान कर देने वाला खुलासा (Shocking revelation of fake ID card at Patna Junction)
- Bihar News: पत्नी को मनाने में नाकाम युवक ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, कहा- ‘अब मुझे जेल में रहना है, उम्रकैद चाहिए