Indian Navy Recruitment 2024:आज हम बताने वाले हैं इंडियन नेवी भारती 2024 के बारे में जो भी उम्मीदवार इंडियन नेवी में जॉब करना चाहते हैं उनके लिए यह एक बड़ी खुशी की बात है क्योंकि इंडियन नेवी ने 910 पदों पर भर्ती निकली है जो भी उम्मीदवार इंडियन नेवी में जॉब करना चाहते हैं वह इस फॉर्म का आवेदन इंडियन नेवी के ऑफिशल वेबसाइट यानी https://indiannavy.nic.in/ पर जाकर कर सकते हैं|
जैसा कि आपको पता है इंडियन नेवी हर साल बहुत ही पदों पर भर्ती लेता है इस साल भी इंडियन नेवी की तरफ से 910 पदों पर बंपर वैकेंसी का ऐलान किया गया है जिसका ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जो भी उम्मीदवार अभी तक ऑफिशल नोटिफिकेशन को नहीं पढ़े हैं वह सबसे पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को एक बार जरूर पढ़ ले ऑफिशल नोटिफिकेशन का लिंक हमने नीचे दे रखा है जहां से आप पीडीएफ को डाउनलोड करके नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं|
Indian Navy Recruitment 2024:की ऑनलाइन आवेदन की पहली तिथि 18 दिसंबर 2023 होगी और वहीं पर ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तिथि 31 दिसंबर 2023 रखी गई है जो भी उम्मीदवार इंडियन नेवी में जॉब करना चाहते हैं वह 18 दिसंबर के बाद और 31 दिसंबर से पहले ऑनलाइन के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं जिसकी पूरी डिटेल हमने नीचे पोस्ट में दे रखी है।

Indian Navy Recruitment 2024 Overview
Indian Navy Recruitment 2024 के लिए जो भी उम्मीदवार इच्छा रखते हैं उन उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए वहीं पर अधिक उम्र 27 वर्ष होनी चाहिए अधिकतम आयु की सीमा में नियम के अनुसार उम्मीदवारों को छूट भी दी जाएगी इंडियन नेवी 2023 में कुल पदों की संख्या 910 रखी गई है|
Indian Navy Recruitment 2024 के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उनका आवेदन शुल्क भी देना पड़ेगा जो कि इस प्रकार है PWD और एससी एसटी को आवेदन शुल्क के रूप में 295 रुपए देने होंगे आवेदन शुल्क का भुगतान आप ऑनलाइन के माध्यम से डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के थ्रू कर सकते हैं|
Indian Navy Recruitment 2024 के महत्वपूर्ण जानकारी जैसे की आवेदन शुल्क आयु सीमा पदों का विवरण आवेदन कैसे करें इत्यादि जो भी इंपोर्टेंट पॉइंट से उसको हमने इस आर्टिकल में अच्छे से बताया हुआ है तो जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह सबसे पहले इस पोस्ट को पूरा पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक हमने नीचे दे रखा है।
Indian Navy Recruitment 2024 हाइलाइट्स
विभाग का नामIndian Navyआवेदन करने की पहली तिथि18 दिसंबर 2023आवेदन करने की अंतिम तिथि31 दिसंबर 2023कुल पद910 पदआवेदन प्रक्रियाऑनलाइनआवेदन शुल्क का भुगतानऑनलाइनऑफिशल वेबसाइटClick HereIndian Navy Recruitment 2024 Importent Dates
Indian Navy Recruitment 2024 में अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे पहले आवेदन करने की जो डेट होगी वह 18 दिसंबर 2023 होगी और जो आखिरी डेट होगी वह 31 दिसंबर 2023 होगी जो की निम्नलिखित हैं|
आवेदन करने की पहली तिथि18 दिसंबर 2023आवेदन करने की अंतिम तिथि31 दिसंबर 2023आवेदन प्रक्रियाऑनलाइनऑफिशल वेबसाइटClick HereIndian Navy Recruitment 2024 पोस्ट डीटेल्स
इंडियन नेवी भर्ती 2023 में कुल पदों की संख्या 910 है जिसमें ग्रुप B के पद निम्नलिखित हैं|
पद का नामURSCSTOBCEWSTotalChargeman(Ammunition Workshop)120302040122Chargeman (Factory)090301050220Senior Draughtman (Electrical)5821113814142Senior Draughtman (Mechanical)130401060226Senior Draughtman (Construction)140402040229Senior Draughtman (Cartographic)0701-020111Senior Draughtman (Armament)180804130750Indian Navy Recruitment 2024 में कुल पदों की संख्या 910 है जिसमें ग्रुप C के पद निम्नलिखित प्रकार से हैं|
पद का नामURSCSTOBCEWSTotalEastern Naval Command 05-03-0109Western Naval Command 235906011757565Southern Naval Command 140503100436Indian Navy Recruitment 2024 Age Limit
इंडियन नेवी 2023 के लिए जो भी उम्मीदवार अप्लाई करना चाहते हैं उनकी कम से कम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए वहीं पर ज्यादा से ज्यादा 27 वर्ष होनी चाहिए अधिकतम आयु की सीमा में नियम के अनुसार छूट भी प्रदान की जाएगी जो की निम्नलिखित है|
न्यूनतम आयु की सीमा 18 वर्षअधिकतम आयु की सीमा 27 वर्षIndian Navy Recruitment 2024 एप्लीकेशन फीस
के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उनका आवेदन शुल्क भी देना होगा जो की प्रकार है एससी और एसटी और पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन शुल्क 295 निर्धारित की गई है आवेदन शुल्क का भुगतान आप ऑनलाइन डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के थ्रू कर सकते हैं|
Indian Navy Recruitment 2024 एजुकेशन क्वालीफिकेशन
पद का नामक्वालिफिकेशनChargeman(Ammunition Workshop)किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिक या रसायन विज्ञान या गणित के साथ स्नातक डिग्री जरूरी हैकिसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड के केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिएChargeman (Factory)किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिक या रासायनिक या विज्ञान या गणित में स्नातक की डिग्री
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिकल कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिएSenior Draughtman (Electrical)किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन पास होना है जरूरी है
किसी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान या समकक्ष मान्यता प्राप्त संस्थान से ड्राफ्टमैनशिप में 2 साल का डिप्लोमा होना जरूरी है
इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में ड्राइंग या डिजाइन कार्यालय से 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिएSenior Draughtman (Mechanical)किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन पास होना जरूरी है
साथी किसी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान या समकक्ष मान्यता संस्थान से ड्राफ्टमैनशिप में 2 साल का डिप्लोमा होना चाहिए
इंजीनियरिंग के क्षेत्र में ड्राइंग या डिजाइन कार्यालय से 3 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिएSenior Draughtman (Construction)किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन होना चाहिए
साथ ही साथ किसी औद्योगिक प्रशिक्षण से ड्राफ्टमैनशिप का 2 साल का डिप्लोमा होना चाहिए
साथ ही साथ मैकेनिक या नवेल आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग में ड्राइंग या डिजाइनिंग कार्यालय से 3 साल का अनुभव होना चाहिएSenior Draughtman (Cartographic)किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन पास होना चाहिए
साथ ही साथ किसी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से ड्राफ्टमैनशिप में 2 साल का डिप्लोमा होना चाहिए
और साथ ही साथ मानचित्र कला के क्षेत्र में ड्राइंग या डिजाइनिंग कार्यालय से 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिएSenior Draughtman (Armament)किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड के साथ मैट्रिकुलेशन पास होना चाहिए
और साथ ही साथ किसी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से क्राफ्ट में चिप में 2 साल का डिप्लोमा है या प्रमाण पत्र होना चाहिए
और साथ ही साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में ड्राइंग या डिजाइनिंग कार्यालय से 3 साल का अनुभव होना चाहिए
Indian Navy Recruitment 2024 How To Apply
Indian Navy Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन करना होगा|
- Indian Navy Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इंडियन नेवी का ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है जो कि नीचे दिया गया है
- अब इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन वाले लिंक पर क्लिक करना है
- आपके सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा इसको ध्यानपूर्वक फिर करके सबमिट करना है
- फॉर्म को फाइल करने के बाद आपसे कुछ इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए बोल जाएंगे उसे भी अपलोड कर देना है
- उसके बाद आपको एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना है
- आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है और उसका एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने साथ रख लेना है
Importent Links
Official Notification Click HereOfficial WebsiteClick HereHome Page Click Hereइस पोस्ट के माध्यम से इंडियन नेवी के वैकेंसी के बारे में बताया उम्मीद करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा इसी तरह के और भी जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप पर टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं जहां हम नई नई वैकेंसी के बारे में बताते रहते हैं धन्यवाद :-
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी केवल सूचना उद्देश्यों के लिए है और आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी की पुष्टि करनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें:-
- All India Airport Job Vacancy 2023:भारत के कई एयरपोर्ट पर विभिन्न प्रकार के पदों पर भारती शुरू मैट्रिक इंटर पास करें आवेदन
- Bank Of Baroda Recruitment 2023:बैंक ऑफ़ बड़ोदा ले रहा है 250 पदों पर भर्ती ऐसे करें आवेदन
- Karnataka Forest Guard Recruitment 2023:फॉरेस्ट गार्ड को मिलेगी 47650 तक की सैलरी
- RITES Recruitment 2023:रेलवे इंडिया टेक्निकल एंड इकोनामिक सर्विस में आई बहाली ऐसे करें आवेदन