गया सेंट्रल जेल से ठेकेदार को मिली रंगदारी की धमकी, 1 करोड़ की मांग

By
On:
Follow Us
Samastipur News

Your Trusted Source of Truth

Available As - Preferred Source On Google
Latest News

गया: बिहार में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में एक और घटना सामने आई है जहां गया सेंट्रल जेल से एक ठेकेदार को रंगदारी की धमकी दी गई है। जानकारी के मुताबिक, बिहार-झारखंड में गैस पाइपलाइन का काम कर रही एचयूआईवी कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशक उज्ज्वल कुमार से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। ये कॉल कुख्यात अपराधी अंकुर चौबे ने जेल से की थी, जो दहेज हत्या के मामले में सजायाफ्ता है।

ठेकेदार और उसके भाई को मिली धमकी

छह अक्टूबर की सुबह 8:11 बजे, अंकुर चौबे ने उज्ज्वल कुमार और उनके भाई धीरेंद्र कुमार को फोन कर गाली-गलौज के साथ एक करोड़ रुपये की मांग की। उसने उन्हें धमकाते हुए 15 दिन के भीतर हत्या की डेडलाइन भी तय की। उज्ज्वल कुमार के मुताबिक, लगातार मिल रही धमकियों से उनका पूरा परिवार दहशत में है।

जेल में सिम पहुंचने की जांच जारी

गया सेंट्रल जेल में बंद अंकुर चौबे के पास सिम कार्ड कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और मोबाइल कॉल डिटेल्स की जांच हो रही है। साहेबगंज थाना के थानेदार सिकंदर कुमार ने बताया कि इस रंगदारी के मामले में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

चोरी और धमकी के तार जुड़े

इस बीच, उज्ज्वल कुमार के मुजफ्फरपुर स्थित बीबीगंज के आनंदपुरी मोहल्ला में उनके आवास पर चोरी की घटना हुई है। पुलिस को शक है कि इस चोरी का संबंध अंकुर चौबे के गैंग से हो सकता है। सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है, और डीआईयू की टीम को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस जल्द ही अंकुर चौबे के नेटवर्क से जुड़े अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई कर सकती है

इसे भी पढ़े :-

For Feedback - support@samastipurnews.in

Leave a Comment

< PREV NEXT >