जिले के तुरकौलिया मुख्य बाजार में दीपावली की रात एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लगने से करीब 15 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार दिनेश कुमार द्वारा दुकान में दीप जलाकर छोड़ने के बाद यह हादसा हुआ, जिससे पूरे बाजार में हड़कंप मच गया।
कैसे लगी आग?
सूत्रों के अनुसार, दुकानदार दिनेश कुमार दीपावली की पूजा के बाद दुकान में दीप जलता छोड़कर घर चले गए थे। माना जा रहा है कि इसी जलते दीप से आग फैली और देखते ही देखते पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वे असफल रहे।
फायर ब्रिगेड की मदत लेकर आग पर काबू पाया गया
घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक दुकान में रखा लाखों का इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो चुका था।
दुकानदार का भारी नुकसान
पीड़ित दुकानदार दिनेश कुमार ने बताया कि आग से उनका करीब 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इस घटना से परिवार के साथ पूरे बाजार में मायूसी छा गई है।
पुलिस की प्रतिक्रिया
तुरकौलिया थानाध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया कि दीपावली की रात आग लगने की घटना हुई थी, जिसे फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से नियंत्रित कर लिया गया। फिलहाल दुकानदार की ओर से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन प्राप्त होते ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़े :-
- बिहार में बढ़ा वायु प्रदूषण का खतरा: हाजीपुर सबसे प्रदूषित, जानें अपने शहर की हवा का हाल
- भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन परियोजना: 25 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण, जानिए कैसे बदल जाएगी बिहार-झारखंड की दूरी!
- Bihar News: भागलपुर में दो ट्रकों की टक्कर से बड़ा हादसा, एक चालक की मौत और दो लोग घायल
- कोर्ट परिसर में सरेआम पिटाई: कटिहार में अधिवक्ता पिता-पुत्र ने की युवती की बेरहमी से मारपीट
- Samastipur News: धनतेरस पर रेवरा चौक में मारपीट, प्रशासनिक कार्रवाई पर उठे सवाल