पॉश इलाके में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़: बिहार में शराबबंदी कानून के बावजूद, शराब माफियाओं का अवैध कारोबार जारी है। इसी संदर्भ में, पटना के पॉश इलाके में मद्य निषेध विभाग ने एक नकली अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस छापेमारी में भारी मात्रा में डुप्लीकेट शराब बरामद की गई। वैशाली के निवासी अमन कुमार और समस्तीपुर के निवासी मोहित दिनकर को गिरफ्तार किया गया है।
नकली शराब फैक्ट्री का संचालन
पॉश इलाके में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़: मद्य निषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि गांधीनगर स्थित कांटी फैक्ट्री में नकली शराब का कारोबार किया जा रहा है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, मद्य निषेध विभाग की टीम ने मौके पर छापेमारी की और वहां से शराब के रैपर, बोतलें और ढक्कन बरामद किए। इसके साथ ही, दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया।
विदेशी शराब की बड़ी मात्रा मिली
गिरफ्तार किए गए शराब माफियाओं से पूछताछ में पता चला कि बहादुरपुर वार्ड संख्या 47 में गोलू सिंह लॉज के एक कमरे में नकली शराब फैक्ट्री का संचालन हो रहा था। छापेमारी के दौरान 86 बोतल विदेशी शराब, 200 ढक्कन, पैकिंग मशीन और 800 खाली शराब की बोतलें बरामद की गईं।
नकली शराब बनाने की प्रक्रिया
पटना जिला मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें भारी मात्रा में डुप्लीकेट शराब और नकली शराब बनाने में प्रयुक्त होम्योपैथी दवा बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
बिहार में शराब से मौतों की बढ़ती घटनाएँ
बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब से संबंधित मौतों की घटनाएँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में सिवान और सारण में शराब पीने से 24 और 4 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा, छपरा में 14 दिसंबर 2022 को हुए सबसे बड़े कांड में 71 लोगों ने जान गंवाई थी। शराबबंदी के बावजूद, माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि इस अवैध कारोबार पर नियंत्रण पाया जा सके।
इसे भी पढ़े :-
- बिहार मे रफ्तार का कहर, ट्रक से टकराने से पुलिस वाहन में चार लोग घायल
- Samastipur News: इंजीनियरिंग सर्वे की सफलताः समस्तीपुर में बन रहा है नया रेल बाइपास
- वोटर लिस्ट में मृत घोषित हुए जीवित लोग, अब अपने जिंदा होने का दे रहे सबूत, अधिकारी हैरान!
- Samastipur News: समस्तीपुर स्कूल में हुई दिल दहलाने वाली घटना: लड़ाई में एक बच्चे की मौत
- Sitamarhi News Today: दो दिन में मरा और फिर जिंदा! सीतामढ़ी की घटना से पुलिस भी हैरान