पुणे पुलिस ने पटना में दबोचा दुष्कर्म का फरार आरोपित, थानाक्षेत्र विवाद के चलते पटना पुलिस में मची खींचतान

By
On:
Follow Us

महाराष्ट्र के पुणे से एक दुष्कर्म मामले के मुख्य आरोपित की तलाश में चंदन नगर थाने की दो सदस्यीय पुलिस टीम पटना पहुंची। आरोपित ने पुणे पुलिस को चकमा देकर फरार होने के बाद अपने घर, पटना में शरण ले ली थी। पुणे पुलिस द्वारा आरोपित के मोबाइल नंबर को ट्रैक करने पर उसकी लोकेशन पटना में पाई गई, जिसके बाद पुणे पुलिस ने कार्रवाई के लिए पटना का रुख किया।

थानाक्षेत्र को लेकर उलझी पटना पुलिस

पुणे पुलिस जब पहली बार बहादुरपुर थाने पहुंची, तो स्थानीय पुलिस ने मामला अपने क्षेत्राधिकार में नहीं मानते हुए उन्हें कदमकुआं थाने जाने की सलाह दी। कदमकुआं थाने में पहुंचने पर भी पुणे पुलिस को वही समस्या का सामना करना पड़ा। इसके बाद पुणे पुलिस ने स्पष्ट किया कि दुष्कर्म के आरोपित आशीष रंजन, पिता रंजन कुमार, बहादुरपुर थाना क्षेत्र के स्टेडियम व्यू अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 103 में रहता है।

पुलिस के प्रयासों के बाद आरोपित गिरफ्तार

अंततः पटना पुलिस के सहयोग से पुणे पुलिस ने आरोपित आशीष रंजन को बहादुरपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय की अनुमति के बाद, पुणे से आई पुलिस टीम उसे महाराष्ट्र ले जाने के लिए रवाना हो गई।

निष्कर्ष

इस मामले से थानाक्षेत्र को लेकर पटना पुलिस की आपसी खींचतान और कानून-व्यवस्था के समन्वय में आ रही चुनौतियों पर ध्यान आकर्षित हुआ है।

इसे भी पढ़े :-

Sonu Kumar

नमस्कार दोस्तो, मेरा नाम है सोनू कुमार और आप देख रहे है समस्तीपुर न्यूज, जहां हमारा काम नेशनल,इंटरनेशनल और बिहार के न्यूज को सबसे पहले आपतक पहुंचना है, ताकि आपको देश दुनिया की पल पल की खबर मिल सके ।धन्यवाद

For Feedback - support@samastipurnews.in