Bihar News: होली के बाद दिल्ली, कोलकाता, पंजाब, मुबई आदि, जगहों जाने वाली ट्रेनें फुल चल रही हैं। रिजर्वेशन बोगी फुल होने के कारण जेनरल बोगी में पैर रखने की भी जगह नहीं मिल रही है। यात्री मुख्य गेट से लेकर शौचालय तक खड़े होकर सफर कर रहे हैं। हालांकि रेलवे प्रशासन ने समस्तीपुर रेलवे मंडल के 50 से अधिक होली स्पेशल ट्रेन चला रहा, लेकिन भीड़ के सामने यह कम पड़ रही है।
Bihar News: शनिवार को दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार जनसंपर्क क्रांति एक्सप्रेस पहुंची तो रिजर्वेशन बोगी तो फुल थी ही जनरल बोगी में भी खड़े होने की जगह नहीं थी। यात्री शौचालय गेट तक भड़े हुए थे। यह स्थिति तब थी जब ट्रेन दरभंगा से खुलने के बाद समस्तीपुर पहुंची थी। जबकि इस ट्रेन में गोरखपुर तक यात्री सवार होते हैं।
खड़े-खड़े ही जाना होगा दिल्ली
Bihar News: दरभंगा के बेनीपुर निवासी राजेश ने बताया कि दरभंगा से ही ट्रेन फुल है। उन्हें दिल्ली तक का सफर खड़े-खड़े ही तय करना होगा। चुकी इस ट्रेन में जो लोग सवार हुए हैं वह अब दिल्ली में ही उतरेंगे। उन्होंने बताया कि वह होली पर घर लौटे थे, लेकिन जाने के लिए ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिला। मजबूरी में जनरल बोगी में सफर कर रहे हैं। इसके अलावा भी कई यात्रियों ने बताया कि भीड़ होने के बाद भी ट्रेन में जेनरले क्लास की बोगी नहीं बढ़ाई जा रही है।
Bihar News: भीड़ को देखते हुए खास कर जनरल बोगी में आरपीएफ के साथ ही जीआरपी, स्काउट के वॉलेंटियर व डीसीआई यात्रियों को लाइन में लगाकर ट्रेन में चढने में मदद कर रहे। लेकिन भीड़ के कारण यह व्यवस्था भी कम पड़ रही है।
भीड़ से बचने के लिए स्पेशल ट्रेनों का करें उपयोगः डीआरएम
Bihar News: डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कहा कि मंडल में रेगुलर ट्रेनों के साथ ही विभिन्न जगहों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। यात्री रेगुलर ट्रेनों पर ज्यादा जोड़ दे रहे हैं। यात्री स्पेशल ट्रेनों का उपयोग करें तो भीड़ से बच सकेंगे। जगह-जगह स्टेशन पर यात्री सहायता केंद्र चलाया जा रहा है। यात्रियों की मदद के लिए आरपीएफ, जीआरपी, स्काउट के साथ रेलवे अधिकारी को लगाया गया है।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्यवाद :-
इसे भी पढ़ें :-
- Samastipur News:जमीन के लिए युवक की गला घोंट हत्या,15 से 20 लोगों ने घर में घुसकर किया हमला,आरोपियों के आगे शव रख किया हंगामा
- Samastipur News:कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न सम्मान मिला,राज्यसभा के सांसद और कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर ने राष्ट्रपति से प्राप्त किया सम्मान
- Samastipur News:समस्तीपुर में ट्रक ने नाबालिग को कुचला,साइकिल सवार किशोर की मौत से परिजनों का हंगामा,सड़क जाम किया
- Bihar News:महागठबंधन में लालू ही बॉस,कांग्रेस को 9 सीटें मिली,लेकिन 4 बदल गई,राजद की 7 सीटें बढ़ गईं,सीट शेयरिंग का पूरा एनालिसिस