भागलपुर में अपराधियों ने बेखौफ होकर एक चावल व्यापारी को लूट लिया। ललमटिया थाना क्षेत्र के पिपरपांती इलाके में तीन नकाबपोश बदमाश मंगलवार सुबह 11 बजे चावल व्यापारी गौतम भगत की दुकान पर पहुंचे। बदमाशों ने ‘चच्चा प्रणाम, क्या हाल…’ कहकर व्यापारी से कुशलक्षेम पूछी और फिर अचानक कट्टा निकालकर बैग देने की धमकी दी। बैग में रखे 5 लाख रुपये लेकर बदमाश बाइक पर फरार हो गए। यह घटना दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें तीनों अपराधी भागते नजर आए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संदिग्धों की तलाश की जा रही है।
लूट की घटना थाने से 200 मीटर दूर
चावल व्यापारी गौतम भगत की दुकान ललमटिया थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित है। सुबह जब दुकान पर चावल की गाड़ी लगाई गई थी और मजदूर काम कर रहे थे, तभी बदमाशों ने मौका पाकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर व्यापारी से पूछताछ की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में तीनों बदमाश बैग लेकर बाइक से भागते नजर आए। एक संदिग्ध युवक, जो पीला गमछा बांधे हुए था, घटना से पहले दुकान के पास मंडराता दिखाई दिया, जिस पर रेकी करने का शक है।
बदमाशों ने हथियार के बल पर किया धमकाना
लूट के दौरान व्यापारी ने बदमाशों से बैग के अंदर के जरूरी कागजात लौटाने की अपील की, लेकिन बदमाशों ने धमकाते हुए कहा, “शांत रहिए, वरना गोली मार देंगे।” डर से व्यापारी ने चुपचाप पैसे लूटने दिए। पुलिस इस घटना को गंभीरता से ले रही है और बदमाशों की तलाश में जुटी है।
इसे भी पढ़े:-
- रात को तटबंध टूटने से आई बाढ़: लोग पानी में डूबते देख भागते रहे, दरभंगा की बाढ़ की कहानी
- बिहार: गया में माइक्रो फाइनेंस बैंक में दिनदहाड़े 5 लाख की डकैती, फायरिंग में 4 घायल; पुलिस ने जारी की डकैतों की तस्वीरें
- Bihar News: भागलपुर रेस्टोरेंट में पुलिस की छापेमारी, प्राइवेसी केबिन से आधा दर्जन जोड़े पकड़े गए, जांच जारी
- समस्तीपुर से जनसुराज का जत्था पटना के लिए रवाना, बिहार की राजनीति में बदलाव का बिगुल
- समस्तीपुर में पुलिस का बड़ा एक्शन: 1 महीने में 734 गिरफ्तार, हत्या के दर्जनों आरोपी सलाखों के पीछे