Bettiah News: देर रात अलाव की चपेट में आया घर, जिंदा जलकर मां-बेटी सहित 4 मवेशियों की दर्दनाक मौत

By
On:
Follow Us
follow
Samastipur News

Your Trusted Source of Truth

बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक घर में लगी आग से मां-बेटी की जलकर मौत हो गई। यह घटना बेतिया के गोपालपुर थाना अंतर्गत डकाही गांव की है। रात के समय घर के पास मवेशियों के लिए जलाए गए अलाव से घर में आग लग गई। इस आग की लपटों में एक मां और उसकी बेटी पूरी तरह से जलकर मारे गए, जबकि पति किसी तरह जान बचाकर बाहर निकलने में सफल रहा।

आग की लपटों में खो गईं जानें

घर में आग लगने की जानकारी मिलने पर घर के मुखिया बद्री राम ने जैसे-तैसे बाहर निकलकर अपनी जान बचाई, लेकिन उनकी पत्नी सुगान्ती देवी (38 वर्ष) और बेटी खुशबू (15 वर्ष) आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वहां के लोग चीख-पुकार में शामिल हो गए, और परिजनों में गहरे शोक का माहौल था।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया के जीएमसीएच भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि परिजनों का कहना है कि आग के कारण यह बड़ा हादसा हुआ और अब उनके लिए कोई सहारा नहीं बचा है।

चार मवेशियों की भी हुई दर्दनाक मौत

इस घटना में घर के चार मवेशी भी जलकर मारे गए, जिससे परिवार को भारी नुकसान हुआ। मृतक महिला सुगान्ती देवी के परिवार और रिश्तेदार इस त्रासदी से गहरे दुखी हैं।

इसे भी पढ़े :-

For Feedback - support@samastipurnews.in

Related News

Leave a Comment

< PREV NEXT >