मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय जेल (Muzaffarpur Jail) में इस साल छठ पूजा (Chhath Pooja) का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया जा रहा है। इस पवित्र पर्व को लेकर 100 से अधिक कैदी व्रत रखेंगे, जिनमें मुस्लिम महिलाएं भी शामिल होंगी। जेल प्रशासन ने छठ पूजा की तैयारियों में पूरी तरह जुटकर कृत्रिम तालाब को सजाने का काम शुरू कर दिया है ताकि कैदियों को धार्मिक माहौल में छठ पर्व मनाने का अवसर मिल सके।
छठ पूजा के लिए मुजफ्फरपुर जेल में विशेष तैयारी, कैदियों को मिलेगा पूजा का समान
जेल अधीक्षक बृजेश सिंह मेहता ने जानकारी दी कि इस बार मुजफ्फरपुर जेल (Muzaffarpur Jail) में 100 से अधिक कैदी छठ पर्व का उपवास (Chhath fast) रखेंगे। इस खास आयोजन के तहत प्रशासन की ओर से महिला कैदियों को साड़ी और पुरुष कैदियों को धोती और गमछा दिया जा रहा है। छठ पूजा (Chhath Pooja) में भाग लेने वाले कैदियों में 38 महिलाएं और 62 पुरुष शामिल हैं, जिसमें से चार मुस्लिम महिलाएं भी आस्था के साथ इस पर्व का उपवास रखेंगी।
छठ पर्व के दौरान मुजफ्फरपुर जेल में विशेष सुविधाएं, बच्चों के लिए भी नए कपड़े
Muzaffarpur Jail में आयोजित इस पर्व को लेकर जेल प्रशासन ने कैदियों की सुविधा का खास ध्यान रखा है। छठ पर्व से जुड़ी हर सुविधा के अलावा पूजा की पवित्रता को बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। व्रत रखने वाले कैदियों को जेल प्रशासन द्वारा पूजा में उपयोगी हर सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। महिला कैदियों के साथ रह रहे बच्चों के लिए भी नए कपड़े का इंतजाम किया गया है, ताकि वे भी पर्व की खुशियों में शामिल हो सकें।
Muzaffarpur Jail में छठ पूजा की तैयारी, तालाब की सफाई और सजावट का कार्य पूरा
जेल अधीक्षक ने बताया कि मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में इस छठ पूजा (Chhath Pooja) के महापर्व को लेकर सभी तैयारियां तेजी से की जा रही हैं। कृत्रिम तालाब की सफाई और सजावट का काम भी शुरू हो गया है, ताकि व्रतियों को पूजा में किसी तरह की दिक्कत न हो। चार दिन तक चलने वाले इस पर्व में मुजफ्फरपुर के कैदियों के लिए खास व्यवस्था की जा रही है, ताकि वे श्रद्धा और भक्ति के साथ पर्व मना सकें।
इस बार मुजफ्फरपुर जेल (Muzaffarpur Jail) में छठ पर्व का उपवास (Chhath fast) रखने वाले 100 से अधिक कैदी आपसी सामंजस्य और धार्मिक सौहार्द्र का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं।
इसे भी पढ़े :-