बेगूसराय, बिहार में एक बार फिर से 6 थानों में नए थानाध्यक्षों की तैनाती की गई है, जिसमें आठ पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। एसपी मनीष ने सभी ट्रांसफर किए गए पुलिस अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर अपने नए थानों में योगदान देने का आदेश दिया है।
साइबर थाना के अनुसंधान इकाई से सुबोध कुमार को चेरिया बरियारपुर का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं, बलिया थाना के अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान इकाई से राजीव रंजन कुमार-वन को साहेबपुर कमाल का थानाध्यक्ष बनाया गया है।
मंझौल थानाध्यक्ष रिशा कुमारी को लाइन हाजिर किया गया है, जबकि शाम्हो थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर को छौड़ाही के नए थानाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। नौला पुलिस पिकेट के प्रभारी पवन कुमार सिंह-वन को शाम्हो का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। रिफाइनरी थाना के अनुसंधान इकाई में कार्यरत नूतन कुमारी को तियाय ओपी का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
तियाय ओपी के प्रभारी चंद्रकांत कुमार को बछवाड़ा थाना के अनुसंधान इकाई में भेजा गया है। नीमा चांदपुरा थाना के अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान इकाई से रविन्द्र कुमार को मंझौल का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। मंझौल थानाध्यक्ष रिशा कुमारी के विरुद्ध पुलिस विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है, जिसके कारण उन्हें हटाया गया है।
एसपी ने बताया कि चेरिया बरियारपुर में रोली कुमारी, साहेबपुर कमाल थाना में हिमांशु कुमार और छौड़ाही में सुमित शेखर थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। ये तीनों ट्रेनी डीएसपी थे और प्रशिक्षण पूरा होने के बाद नए थानाध्यक्षों की तैनाती की गई है।
बेगूसराय, बिहार में पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण कदम है।
इसे भी पढ़े :-
- बिहार में कम बारिश के बावजूद गंगा का कहर! 12 जिलों के 9.78 लाख लोग बाढ़ में फंसे
- उपकारा में छापेमारी: अधिकारियों ने खोलीं सभी वार्डों की परतें, क्या मिली चौंकाने वाली बातें
- मुजफ्फरपुर में दबंगों का कहर: ईंट फैक्ट्री के ऑफिस में भीषण आग, जानिए चौंकाने वाली वजह
- बिना सिग्नल ट्रेन चलाने की बड़ी गलती! मुजफ्फरपुर में फिर पटरी से उतरी ट्रेन, ड्राइवर की लापरवाही आई सामने
- समस्तीपुर में मुखिया की सनसनीखेज हत्या! पुलिस ने नक्सली गैंग के कुख्यात आरोपी को वैशाली से दबोचा