Samastipur News: NDA प्रत्याशी की घोषणा के अगले दिन रविवार को बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी समस्तीपुर पहुंचे। वह एनडीए की बैठक में शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार कुशवाहा ने की। संचालन जदयू जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, और धन्यवाद ज्ञापन लोजपा जिलाध्यक्ष हीरा सिंह ने किया।
Samastipur News: बैठक में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि विश्व के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार से 10 सालों में देश में विकास की गंगा बहाई और प्रधानमंत्री के कुशल रणनीति विश्व में भारत पांचवी बड़ी आर्थिक शक्ति वाला देश बना है। नरेंद्र मोदी ने किसानों, महिलाओं और गरीब युवाओं को मजबूत करने का काम किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर है।
देश की सबसे कम उम्र की सांसद बनेगी शांभवी
Samastipur News: अशोक चौधरी ने लोजपा राम विलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को आभार व्यक्त करते हुए कहा जिस प्रकार से शांभवी चौधरी को देश के सबसे कम उम्र का उम्मीदवार बनाया है, यह समस्तीपुर लोकसभा के मतदाताओं के लिए सौभाग्य की बात है। शांभवी अगर समस्तीपुर से जीततीं हैं तो यहां के क्षेत्रों का चहमुखी विकास होगा। समस्तीपुर बिहार में विकसित जिला के रूप में स्थापित होगा।
Samastipur News: सभा को संबोधित करने वालों में हम जिलाध्यक्ष केदार चौधरी, राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिलाध्यक्ष बिनोद चौधरी, बिहार महिला आयोग की अध्यक्ष अश्वमेध देवी, विधान परिषद सदस्य डॉ तरुण कुमार चौधरी समेत कई लोग मौजूद रहे।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्यवाद :-
इसे भी पढ़ें :-
- Samastipur News:कांग्रेस आज 3 कैंडिडेट्स का कर सकती है ऐलान,कटिहार से तारिक अनवर,किशनगंज से मोहम्मद जावेद का नाम तय,भागलपुर में अजीत-प्रवीण रेस में
- Samastipur News:टीचर पर छेड़खानी का आरोप,स्टूडेंट्स ने किया हंगामा,हाजीपुर में जांच के लिए पहुंचे दरोगा के पिस्टल की मैगजिन गायब,आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
- Samastipur News:शांभवी चौधरी 19 अप्रैल को करेंगी नामांकन,5 अप्रैल को समस्तीपुर से शुरू करेंगी अभियान,NDA के नेताओं का होगा जुटान
Samastipur News:समस्तीपुर जंक्शन के रिटायरिंग रुम में बेड पर सोता बंदर,बंदर के आतंक से परेशान लोग,महिला रेलकर्मी समेत यात्रियों को किया घायल