Samastipur News: समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के मालती गांव से लापता युवक का शनिवार देर शाम रोसड़ा थाना क्षेत्र के ऐरोत गांव के पास मृत बागमती नदी में उपलाता हुआ शव मिला। माना जा रहा है कि युवक की हत्या किए जाने के बाद शव को नदी में फेंका गया था। युवक के सिर में पीछे से जख्म का निशान दिख रहा है। शव मिलने की जानकारी के बाद खानपुर पुलिस ने मृतक युवक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
Samastipur News: मृतक युवक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के मालती वार्ड 12 निवासी मोहम्मद फिरोज आलम का पुत्र मोहम्मद एहसान के रूप में की गई है। बताया गया है कि युवक गत रविवार दिन के 12:00 बजे से साइकिल से घर से निकला था। जो अब तक घर नहीं लौटा था।
मृतक के पिता ने दी पूरी घटना की जानकारी
मृतक का पिता फिरोज आलम ने बताया कि उनका पुत्र रविवार को दिन के करीब 12:00 बजे सामान लाने के लिए निकला था। वह मानसिक रूप से बीमार था लेकिन इन दोनों उपचार के बाद ठीक हो गया था। युवक के लापता होने के बाद लगातार परिवार के लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे घटना को लेकर उजियारपुर थाना में आवेदन भी दिया गया था। पिता का आरोप है कि युवक का सही से पुलिस द्वारा खोज बीन नहीं की गई। अगर समय रहते युवक की खोजबीन की गई होती तो उसे बचाया जा सकता था।
शनिवार शाम शव मिलने की मिली सूचना
Samastipur News: पीड़ित के पिता ने बताया कि शनिवार शाम सूचना मिली कि उनके पुत्र का शव मृत बागमती नदी में खानपुर के एरोत गांव के पास उपलाता हुआ मिला। बाद में घटना की सूचना पर पुलिस शव को जप्त कर सदर अस्पताल पहुंची तो शव की पहचान की गई। जिसके बाद पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहरा मच गया।
क्या बोली पुलिस
रोसड़ा के अपर थाना अध्यक्ष आफताब आलम ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मृतक युवक के सिर में पीछे से जख्म के निशान हैं। मृत युवक के जेब में मोबाइल भी मिला है। पोस्टमार्टम में ही स्पष्ट हो पाएगा कि युवक को कैसे मारा गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्यवाद :-
इसे भी पढ़ें :-
- Samastipur News:बिहार इंटर परीक्षा में कॉमर्स जिला टॉपर बनी वैष्णवी कुमारी,दूसरे स्थान पर रही स्वर्णा
- Samastipur News:करेह नदी पर उच्च स्तरीय पुल व डिग्री कालेज बनेगा चुनावी मुद्दा
- Samastipur News:विशाल कुमार आर्ट में,वैष्णवी कुमारी कॉमर्स व अंकित कुमार साइंस में जिला टॉपर
- Samastipur News:खेल रहे बच्चों पर कुत्तों ने किया हमला,दर्जनभर मासूमों को बनाया अपना निशाना,किसी का नाक तो किसी का गाल नोंच खाया,तीन गंभीर