Samastipur News:खेल रहे बच्चों पर कुत्तों ने किया हमला,दर्जनभर मासूमों को बनाया अपना निशाना,किसी का नाक तो किसी का गाल नोंच खाया,तीन गंभीर

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

Samastipur News: समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थान के माधोपुर सरारी गांव में शनिवार देर शाम घर के दरवाजे पर खेल रहे बच्चों पर आवारा कुत्तों ने हमला बोल दिया। कुत्तों ने इस दौरान गांव के 13 बच्चों के शरीर से मांस नोंच खाया। किसी के नाक तो किसी के पैर के जांघ को नोच डाला तो किसी बच्चे के गाल को ही चबा डाला। वही, इस हमले में तीन बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिसे गंभीर स्थिति में रात सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से सभी को पीएमसीएच रेफर कर दिया।

हालांकि, परिवार के लोग बच्चों को निजी अस्पताल में ले गए हैं। गंभीर रूप से जख्मी बच्चों में माधोपुर सरारी वार्ड 8 मोहल्ला ठगन राय का 8 साल का बेटा अमन कुमार, रविकांत कुमार की बेटी रूही कुमारी 4 साल और सुनील राय का बेटा कार्तिक कुमार 3 साल शामिल है। जबकि समान्य रूप से जख्मी अन्य बच्चों को उपचार पटोरी अनुमंडीय अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां से तीन को सदर अस्पताल भेजा गया है।

ग्रामीणों ने दी पूरी घटना की जानकारी

Samastipur News: गांव के विद्ययासागर राय ने बताया कि उनका भतीजा अमन स्कूल से आने के बाद शाम में गांव के अन्य बच्चों के साथ दरवाजे पर खेल रहा था। इसी दौरान अचानक कई आवारा कुत्तों को झुंड आ गया और घर के दरवाजे पर खोल रहे बच्चों को एक-एक कर काट लिया। जिससे उनका भतीजा अमन के अलावा रुही व कार्तिक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

अमन के दाहने पैर का जांघ के पास का मांस नोच खायाथा। जबकि रुही कुमारी का नाक काट खाया था। वहीं, कार्तिक के बांये गाल से को कुत्ता ने नोंच खाया था। इसके अलावा गांव के दर्जन भर बच्चों को भी कुत्ता ने काट लिया है। उधर, हल्ला होने पर सभी कुत्ते भाग गए। जिसके बाद जुटे लोगों ने सभी को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा।

डॉक्टर ने क्या कहा

सदर अस्पताल के डॉक्टर चंदन कुमार ने बताया कि कुत्ता के काट लेने के कारण शनिवार रात तीन बच्चों को सदर अस्पताल लाया गया था। सभी का उपचार चल रहा है। तीनों को रेफर कर दिया गया है।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्‍यवाद :-

इसे भी पढ़ें :-

Junab Ali

मेरा नाम जुनाब अली हैं, मैं भारत का रहने वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator हूँ। यहाँ samastipurnews पर मेरी भूमिका आप सभी तक योजना नौकरी और एजुकेशन के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Leave a Comment