Samastipur News:विशाल कुमार आर्ट में,वैष्णवी कुमारी कॉमर्स व अंकित कुमार साइंस में जिला टॉपर

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

Samastipur News: इंटर परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित होते ही छात्रों में खुशी छा गई। अधिकतर छात्र प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं। आर्ट में जिला टॉपर रहीमपुर रूदौली के मजहरौली निवासी रंजीत कुमार राय के पुत्र विशाल कुमार बने। विशाल प्लस टू तिरहुत एकेडमी का छात्र है। विशाल कुमार ने 456 अंक लाकर जिला में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।

Samastipur News: उसके पिता शहर के एक दुकान में रहकर मजदूरी करते हैं। विशाल ने बताया कि मुझे आईपीएस बनकर देश की सेवा करनी है। वहीं कॉमर्स में दलसिहंसराय के छत्रधारी हाई स्कूल की वैष्णवी कुमारी 457 अंक लाकर जिला टॉपर बनी।

Samastipur News: संकाय : साइंस नाम स्कूल अंक अंकित कुमार रा. उ. मा. वि., उजियारपुर 465 स्वाति रंजन बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर 464 निकिता कुमारी केएसआर इंटर कॉलेज सरायरंजन 464 संकाय: आर्ट विशाल कुमार +2 तिरहुत एकेडमी समस्तीपुर 456 अंजली कुमारी गर्ल्स हाई स्कूल काशीपुर 456 नीशू जयश्री +2 रघुनंदन सेठ वि. सिंघिया घाट 454 संकाय : कॉमर्स वैष्णवी कुमारी छत्रधारी हाई स्कूल, दलसिहंसराय 457 स्वर्णा आरबी कॉलेज,

दलसिहंसराय 450 काजल कुमारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ताजपुर 445 परिवार के साथ वैष्णवी। उजियारपुर पतैली पश्चिमी पंचायत के लखुआ गांव निवासी राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हसौली कोठी पतैली अंकित कुमार ने इंटर विज्ञान विषय में 465 अंको के साथ जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अंकित ने बताया कि वह अपने घर पर रहकर ही 10-12 घंटा पढाई करता था।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्‍यवाद :-

इसे भी पढ़ें :-

Junab Ali

मेरा नाम जुनाब अली हैं, मैं भारत का रहने वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator हूँ। यहाँ samastipurnews पर मेरी भूमिका आप सभी तक योजना नौकरी और एजुकेशन के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Leave a Comment