Samastipur News:शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं होली डीजे बजाने पर रोक लगी

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

Samastipur News: समस्तीपुर ब्रेकिंग न्यूज़; होली पर्व को लेकर शुक्रवार को बख्तियारपुर थाना परिसर में पुलिस पब्लिक के बीच शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीओ अनीषा सिंह ने मौजूद सभी लोगों को आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली पर्व मनाने की अपील करते हुए कहा कि वर्तमान समय में लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लगा हुआ है।

Samastipur News: इस स्थिति में बिना भीड़ भाड़ लगाए होली पर्व मनाएं। उन्होंने कहा कि होली पर्व को लेकर किसी भी प्रकार का आयोजन जैसे मिलन समारोह या मटका फोड़ने की परंपरा में 20 से अधिक लोग ना रहे, इसका ख्याल रहे और इस तरह के आयोजन के लिए स्थानीय प्रशासन को आवेदन लेकर अनुमति लिया जाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि डीजे को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। अगर डीजे बजाते या किसी प्रकार का ध्वनि प्रदर्शन करते पाए गए तो उस पर कानूनी कार्रवाई करते हुए डीजे को जब्त कर लिया जाएगा।

एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि यह रंगों का त्योहार है। इसलिए प्रेम भाव से रंगों का प्रयोग करें। किसी को रंगों से परहेज हो तो उसके साथ जबरदस्ती ना हो, इसका भी ख्याल रखे। उन्होंने कहा कि बिहार में पूर्णतः शराबबंदी कानून लागू है। शराब पीकर हुड़दंग करते पाए जाने पर किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक के उपरांत स्थानीय प्रशासन और मौजूद जनप्रतिनिधियों ने आपस में रंग गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह मनाया ।

Samastipur News: इस मौके पर पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर मो शूजाउद्दीन, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, ईओ कमलेश कुमार, सीओ शुभम वर्मा, सभापति प्रतिनिधि हस्सान आलम, उप सभापति प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की, शुशील जायसवाल, वार्ड पार्षद निरोद सिंह लल्लू, दिनेश मालाकार, अबु तोराब, दिनेश पासवान, मनोज गुप्ता, संजीव कुमार, भाई भीएस, दुर्गेश पासवान, राजकुमार चौधरी, मारूफ आलम उर्फ पप्पू, राजकिशोर सिंह, अधिवक्ता मिथिलेश भगत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्‍यवाद :-

इसे भी पढ़ें :-

Junab Ali

मेरा नाम जुनाब अली हैं, मैं भारत का रहने वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator हूँ। यहाँ samastipurnews पर मेरी भूमिका आप सभी तक योजना नौकरी और एजुकेशन के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Related News

Leave a Comment