CM Private Nalkup Yojna 2024:मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना किसानों को मिलेंगे ₹35000

By
Last updated:
Follow Us

Samastipur News Bihar

CM Private Nalkup Yojna 2024:मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना 2023-24 के अंदर बिहार में किसानों की खेतों की सिंचाई के लिए निजी नलकूप लगाया जा रहे हैं जिसके माध्यम से बिहार राज्य के किसान काफी आसानी से अपने खेतों की सिंचाई कर सकेंगे बिहार राज्य के जो भी किसान राज्य सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं और अपने खेतों में नलकूप लगाना चाहते हैं और उसकी सब्सिडी लेना चाहते हैं उन्हें इस योजना के अंतर्गत अपना आवेदन भी करना होगा|

बिहार राज्य के कोई जिलों में प्राइवेट नलकूप योजना 2023-24 के तहत 40 डेसीबल से अधिक जमीन वाले किसानों को निजी नलकूप लगाने पर सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाएगी इतना ही नहीं बल्कि सरकारी योजना के तहत पंप के लिए अलग से ₹10000 की राशि किसानों को देगी बिहार सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना के माध्यम से किसानों को अब अपने खेतों की सिंचाई में पानी के लिए सोचा नहीं पड़ेगा अभी तक तकरीबन 843 किसानों ने कम प्राइवेट नलकूप योजना के अंतर्गत अपना ऑनलाइन आवेदन कर दिया है|

CM Private Nalkup Yojna 2024:बिहार सरकार ने राज्य के किसानों को लगभग हर तरीके से सहायता करने का निर्णय लिया है जो भी किसान पानी के मार से काफी परेशान थे उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए बिहार सरकार द्वारा नलकूप योजना लाया गया है जिसके तहत किसानों को नलकूप लगाने पर सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान किया जाएगा आज हम इस आर्टिकल में आपको कम प्राइवेट नलकूप योजना से संबंधित सारी जानकारियां प्रदान करेंगे तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें|

CM Private Nalkup Yojna 2024
CM Private Nalkup Yojna 2024

CM Private Nalkup Yojna 2024 Overview

CM Private Nalkup Yojna 2024 मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना 2023-24 पहले के समय में निजी नलकूप योजना के किसानों को नलकूप लगाने के लिए ₹100 प्रति फीट के दर से अधिकतम 30 से 35000 रुपए तक की अनुदान सरकार देती है लेकिन बिहार सरकार ने इस चीज को पता लगाया कि किसानों की लागत आखिर कितनी आती होगी जिसे पता चला कि किसानों की लागत लगभग 120000 के करीब आती है इसलिए अनुदान की यह राशि किसानों को ज्यादा फायदा नहीं दे रही थी|

और इसी कारण किसान निजी नलकूप योजना के सब्सिडी को बढ़ाकर 35000 करने का फैसला बिहार जल संसाधन विभाग के द्वारा लिया गया है इसी प्रकार मध्य गहराई के नलकूप की बोरिंग के लिए 182 राशि रुपए प्रति फीट और ज्यादा से ज्यादा 35000 रुपए अनुदान देने का कानून अभी है विभाग से 70,000 करने का फैसला ले रहा है इसके अलावा मोटर पंप के लिए भी आधा पैसा सरकार की तरफ से मिलेगा लेकिन उसके लिए पहले से तय अधिकतम राशि 10000 ही रखी जाएगी|

CM Private Nalkup Yojna 2024:इस योजना के अंतर्गत 70 मीटर की गहराई के लिए 328 रुपए प्रति मीटर की दर से ₹15000 मिलेंगे तथा 100 मीटर तक की गहराई के नलकूप के लिए 597 रुपए प्रति मीटर कि दर को अधिकतम 35000 रुपए के अनुदान दिए जाएंगे दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया कौन से दस्तावेज लगेंगे और इस तरह की सभी जानकारी इस पोस्ट में नीचे बता देंगे तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें|

योजना का नामCM Private Nalkup Yojna
अप्लाई का माध्यमऑनलाइन
सरकारी मंत्रालयलघु जल संसाधन विभाग बिहार
लाभनिजी प्राइवेट नलकूप के लिए सब्सिडी
ऑफिशल वेबसाइटClick Here

CM Private Nalkup Yojna 2024 Benefits (फायदे)

CM Private Nalkup Yojna 2024:मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना 2023-24 से होने वाले सभी लाभ को हमने नीचे दिए गये बिन्दुओ की मदद से बता रखा है जो कि इस प्रकार हैं|

  • इस का लाभ केवल बिहार के किसानों को ही दिया जाएगा
  • इस योजना के तहत आवेदन कर किसान अपनी निजी जमीन पर नलकूप लगाने की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं
  • यह योजना बिहार राज्य के सभी प्रखंड के लिए लागू किया गया है
  • बिहार निजी नलकूप योजना के लिए राज्य सरकार के द्वारा 70 मीटर तक की गहराई के नलकूप को लगाने के लिए 328 रुपए प्रति मीटर की दर से सरकार द्वारा ज्यादा से ज्यादा 35 हजार रुपए के अनुदान दी जाएगी
  • वहीं अगर कोई किसान 100 मीटर तक की गहराई के नलकूप के लिए आवेदन करता है तो उसे 597 प्रति मीटर की दर से ज्यादा से ज्यादा ₹70000 तक की राशि सरकार द्वारा दी जाएगी
  • कोई किसान इस योजना का लाभ ले सकता है
  • नलकूप योजना 2023 24 के लिए बिहार सरकार के द्वारा अपनी खेतों की जमीन पर बोरिंग लगवाने के लिए किस को प्रति फीट ₹100 की दर से 15000 तक की सब्सिडी दी जाएगी
  • लेकिन कुछ जगह पर मध्य गहराई पर पानी नहीं निकलता है तो अगर बोरिंग की मध्य गहराई की तक की जाती है तो इस परिस्थिति में किस को प्रति फीट 183 रुपए के हिसाब से मिलेगा जो की अधिकतम 35000 रुपए तक की सब्सिडी बिहार सरकार द्वारा दी जाएगी
  • इस योजना का लाभ सभी किसानों को जिनके पास कम जमीन है या ज्यादा जमीन है सबको दिया जाएगा ताकि वह अपनी खेतों की अच्छी से सिंचाई कर सकें

CM Private Nalkup Yojna 2024 का उद्देश्य

CM Private Nalkup Yojna 2024-24 के उद्देश्य कुछ इस प्रकार लिखे गए हैं|

CM Private Nalkup Yojna 2024 जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि कभी-कभी ऐसा होता है कि कम से कम बारिश होने की वजह से किसानों की खेतों में अच्छी सिंचाई नहीं हो पाती है इसका असर फसलों पर काफी गहरा पड़ता है क्योंकि उचित पानी न मिलने की वजह से फसलों की काफी नुकसान होती है इस योजना के जरिए राज्य सरकार ने किसानों को सिंचाई के लिए निजी नलकूप लगाने पर सब्सिडी देने का ऐलान किया है ताकि किसान अपने खेतों की अच्छी तरह से सिंचाई कर सकें बारिश हो या ना हो|

इस योजना के तहत अगर कोई भी किसान अपने खेतों में नलकूप लगवाता है तो बारिश हो या ना हो उसकी खेतों की अच्छी सिंचाई हो जाएगी जिसकी वजह से फसल अच्छी होगी और किसानों को अच्छी कमाई करने का मौका मिलेगा इस योजना के तहत बिहार के किसानों का विकास करना ही राज्य सरकार का उद्देश्य है

CM Private Nalkup Yojna 2024 Eligibility Criteria

मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना 2023-24 के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप इस योजना की योग्यता का पता लगा सकते हैं कि आप इस योजना का लाभ लेने के लायक है या नहीं|

  1. जो भी किसान इस योजना में आवेदन करना चाहता है वह बिहार का स्थाई निवासी होना जरूरी है
  2. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के पास काम से कम 40 डिसमिल भूमि होनी चाहिए
  3. इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के न्यूनतम 16% आवेदकों को तथा अनुसूचित जनजाति के एक प्रतिशत आवेदकों का चयन प्रत्येक जिले से करना जरूरी होगा|
  4. योजना का लाभ लेने के लिए बिहार के किस के पास काम से कम 40 डेसिमल तक भूमि होनी चाहिए
  5. कम प्राइवेट नलकूप योजना के तहत एक नलकूप के लिए केवल एक किसान आवेदन कर सकता है और एक किस को सिर्फ एक ही नलकूप उपलब्ध कराए जाएंगे

CM Private Nalkup Yojna 2024 Required Document

CM Private Nalkup Yojna 2024 के लिए आवेदन करने में जो भी दस्तावेज लगेंगे वह इस प्रकार हैं|

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • जमीन के दस्तावेज
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक का खाता पासबुक
  • भूमि किराएदारी प्रमाण पत्र
  • शपथ पत्र
  • आवेदक का फोटोग्राफ पासपोर्ट साइज
  • इस बात का प्रमाण की भूमि पर पहले से कोई नलकूप नहीं लगा हुआ है

How To Apply For CM Private Nalkup Yojna 2024

CM Private Nalkup Yojna 2024 के लिए जो भी किसान ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उनको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन करना होगा जो के निम्नलिखित प्रकार है|

  1. सबसे पहले आपको लघु जल संसाधन विभाग बिहार सरकार की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है
  2. इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल के सामने आएगा
  3. वेबसाइट के होम पेज पर आपको आवेदन करने का विकल्प दिखेगा उसे पर क्लिक करें|
  4. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल के सामने आएगा
  5. इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा उसको फिलप कर ले
  6. इस फॉर्म में मांगी सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भर लें जैसे कि आपका नाम पता खाते से जुड़ी जानकारी आधार नंबर मोबाइल नंबर यदि|
  7. सभी जानकारी को भरने के बाद आपको कुछ दस्तावेजों को भी अपलोड करना पड़ेगा जिसको अपलोड करके सबमिट कर ले
  8. फॉर्म को सबमिट करते हैं आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी उसका एक्सीडेंट आउट निकालकर अपने साथ रख ले

Important Link

Official WbsiteClick Here
ऑनलाइन आवेदन (Direct Link)Click Here

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी केवल सूचना उद्देश्यों के लिए है और आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी की पुष्टि करनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें:-

Junab Ali

मेरा नाम जुनाब अली हैं, मैं भारत का रहने वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator हूँ। यहाँ samastipurnews पर मेरी भूमिका आप सभी तक योजना नौकरी और एजुकेशन के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Leave a Comment