Bihar Dairy Pashu Palan Yojna 2023:गाय खरीदने पर बिहार सरकार द्वारा मिलेगा 50% से 70% तक सब्सिडी ऐसे उठाएं लाभ

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

Bihar Dairy Pashu Palan Yojna 2023:बिहार सरकार की ओर से किसानों के लिए पशुपालन योजना की शुरुआत की गई है| आप सभी को बता दे कि बिहार सरकार इस योजना के तहत जो भी गाय खरीदने हैं उनको बहुत बड़ी सब्सिडी देने का ऐलान किया है| कोई भी किसान अगर गाय खरीदना है तो उसको बिहार सरकार की तरफ से 50% से 70% तक की सब्सिडी दी जाएगी इस सब्सिडी की सहायता से किसान ज्यादा गाय खरीद कर अपना डेरी चल सकता है।

गौ रक्षा संसाधन के निर्देशक संजय कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में किसान काफी बेरोजगार हो गए हैं| जिसमें काफितर लड़के और लड़कियां शामिल है उन्हीं को रोजगार देने के लिए बिहार सरकार ने इस योजना को लाया है| जिस लड़के और लड़कियां डेरी फार्म चलकर अपना रोजगार कर सकते हैं| इसी सोच के साथ सरकार ने देसी गोपालन प्रोत्साहन योजना का शुरूआत किया है|

इस योजना के तहत किसान देसी नस्ल के गिर साहीवाल और थारपारकर गाय की खरीदारी निदेशालय के द्वारा या किसी और राज द्वारा कर सकते हैं| तभी इस योजना का लाभ मिल पाएगा इस योजना के तहत प्रति 1700 से 2500 लीटर तक दूध देने वाली देसी गाय पर 50 से 75% तक अनुदान दिया जा रहा है|

Bihar Dairy Pashu Palan Yojna 2023
Bihar Dairy Pashu Palan Yojna 2023

इसके साथ ही जो भी लागत किसान की तरफ से लगाया जा रहा है| अपने डेरी फार्म को बनाने में वह राशि बैंक किसानों को कर्ज के रूप में देगी राशि की जानकारी नीचे दी गई है आपको बता देंगे किसानों को कैटिगरी के अनुसार राशि दिया जाएगा। जिसमें अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए डेरी फार्म बनने पर 2,42000 तक की लागत राशि दी जाएगी जिसमें उम्मीदवार को राज्य सरकार द्वारा 75% और बैंक द्वारा 20% और किसानों को 5% रुपए देने होंगे।

जिसमें हर किसान को देसी गाय खरीदने पर किसान की लागत अगर ₹300000 है तो उसमें बैंकर्स के द्वारा 20% की छूट दी जाएगी और राज्य सरकार द्वारा 70% की और किस के द्वारा 5 परसेंट देनी होगी|
नीचे हम आपको बताएंगे कि इस योजना में फॉर्म को फिल अप करने के लिए आपको किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी तो आप किसानों से अनुरोध है कि इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आप कोई से जुड़ी सारी जानकारियां मिल सके और पोस्ट के नीचे हम आपको अप्लाई करने का डायरेक्ट लिख भी प्रदान कर देंगे।|

Bihar Dairy Pashu Palan Yojna 2023 Overview

विभाग का नामपशु एवं मत्स्य विभाग बिहार सरकार
योजना का नामबिहार डेरी फार्म योजना 2023
आवेदन करने का माध्यमऑफलाइन
कितने प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाएगी50% से 75% तक
कुल कितनी राशि दी जाएगी3 करोड़ 75 लाख 45000 हजार
कौन आवेदन कर सकता हैकिसान एवं पशुपालक
आवेदन कर सकते हैं

Bihar Dairy Pashu Palan Yojna 2023 योजना क्या है|

देसी गोपालन प्रोत्साहन योजना बिहार सरकार की तरफ से दूध उत्पादन को और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए स्टार्ट किया गया है| इस योजना में किसान को अधिकतम 15 से 20 गायों पर ही सब्सिडी दी जाएगी इस योजना में हर किसान को उसके कैटेगरी के अनुसार ही प्रोत्साहन राशि दी जाएगी और सब्सिडी भी आपको बता दे की अत्यंत पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के लोगों के लिए 75% की सब्सिडी दी जाएगी और अन्य सभी वर्ग के लोगों को 40% की सब्सिडी दी जाएगी इस योजना में जो भी बेरोजगार पुरुष और महिला है वह आवेदन कर सकते हैं|

किसानों को कितनी सब्सिडी मिलेगी|

Bihar Dairy Pashu Palan Yojna 2023: में किसानों को दो गायों के साथ देरी शुरू करने पर 242000 तक लागत राशि आती है तो अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए जो भी किसान इतनी लागत लगाएगा उसकी सरकार की तरफ से एक लाख 81500 तक की सब्सिडी राशि मिलेगी जबकि अनुसूचित जाति के लिए भी इतनी ही सब्सिडी दी जा रही है इसके अलावा जनजाति वर्ग के किस के लिए भी इतनी सब्सिडी राशि मिलेगी इसी प्रकार से उम्मीदवारों को कर देसी गायों के लिए डेरी फार्म शुरू करने पर अगर लागत खर्च 520000 की लगती है तो वहां सरकार की तरफ से 260000 रुपए तक की सब्सिडी दी जाएगी|

Bihar Dairy Pashu Palan Yojna 2023 जरूरी डॉक्यूमेंट

  • इस योजना का जो भी लाभ उठाना चाहते हैं उनका आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

Bihar Dairy Pashu Palan Yojna 2023 में कैसे करें आवेदन

  1. बिहार डेरी फार्म योजना में आवेदन करने के लिए किसानों को सबसे पहले पशु एवं विभाग के कार्यालय में जाकर विजिट करना होगा|
  2. इस ऑफिस से आपका आवेदन फार्म प्राप्त होगा
  3. आवेदन फॉर्म लेकर उसे फिल करके जमा कर दें
  4. वहां से आपका प्रक्रिया शुरू हो जाएगा इसके बाद आपका प्रक्रिया कंप्लीट होने के बाद आपके खाते में राशि डाल दी जाएगी|

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी केवल सूचना उद्देश्यों के लिए है और आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी की पुष्टि करनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें:-

Junab Ali

मेरा नाम जुनाब अली हैं, मैं भारत का रहने वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator हूँ। यहाँ samastipurnews पर मेरी भूमिका आप सभी तक योजना नौकरी और एजुकेशन के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Leave a Comment