Who is Hasan Mahmud: जिन्होंने भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली को भेजा पवेलीयन

By
On:
Follow Us

Who is Hasan Mahmud: चन्नई टेस्ट मैच मे महमूद ने इंडियन टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा , सुभमन गिल और विराट कोहली के विकेट चटकाए ।
इंडिया Vs बंगलदेश के दो टेस्ट मैच सेयरीस मे से पहला टेस्ट मैच चेनई के M.A चीदंबरम स्टेडियम मे खेल जा रहा है ।

Who is Hasan Mahmud: टॉस जीती बांग्लादेश और लिया गेंदबाजी का फैसला

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शांतो ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया । टीम इंडिया से दमदार प्रदर्शन करने करेगी लेकिन बांग्लादेश के तेज गेंदवाज महमूद अलग ही प्लान बना के आए थे । और इनका ये प्लान काम करता हुआ भी दिख रहा है, इन्होंने पहले ही घंटे मे भारत के दिग्गज कप्तान रोहित शर्मा , शुभमन गिल और विराट कोहली के विकेट चटका कर पवेलियन का रास्ता दिखाया ।

34 रन जाते जाते भारत के तीनों दिग्गज बल्लेबाज आउट

34 रन जाते जाते भारत के तीनों बलेबज़्ज पवेलियाँ लॉट गए थे जिसका पूरा श्रह हसन महमूद को जाता है। भारत के बल्लेबाज आउट होने के कारण भारतीय टीम चरमरा गया है ।

भारत का स्कोर लंबे समय तक अटका रहा

लंबे समय तक भारत का स्कोर 88 रनों के साथ 3 विकेट्स पर ही अटक रहा । ऋषभ पंत और यशशवी यसवाल ने मिलकर टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड को कुछ हद तक संभाल।

इसे भी पढ़ें:-

For Feedback - support@samastipurnews.in

Related News

Leave a Comment