Who is Hasan Mahmud: चन्नई टेस्ट मैच मे महमूद ने इंडियन टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा , सुभमन गिल और विराट कोहली के विकेट चटकाए ।
इंडिया Vs बंगलदेश के दो टेस्ट मैच सेयरीस मे से पहला टेस्ट मैच चेनई के M.A चीदंबरम स्टेडियम मे खेल जा रहा है ।
Who is Hasan Mahmud: टॉस जीती बांग्लादेश और लिया गेंदबाजी का फैसला
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शांतो ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया । टीम इंडिया से दमदार प्रदर्शन करने करेगी लेकिन बांग्लादेश के तेज गेंदवाज महमूद अलग ही प्लान बना के आए थे । और इनका ये प्लान काम करता हुआ भी दिख रहा है, इन्होंने पहले ही घंटे मे भारत के दिग्गज कप्तान रोहित शर्मा , शुभमन गिल और विराट कोहली के विकेट चटका कर पवेलियन का रास्ता दिखाया ।
34 रन जाते जाते भारत के तीनों दिग्गज बल्लेबाज आउट
34 रन जाते जाते भारत के तीनों बलेबज़्ज पवेलियाँ लॉट गए थे जिसका पूरा श्रह हसन महमूद को जाता है। भारत के बल्लेबाज आउट होने के कारण भारतीय टीम चरमरा गया है ।
भारत का स्कोर लंबे समय तक अटका रहा
लंबे समय तक भारत का स्कोर 88 रनों के साथ 3 विकेट्स पर ही अटक रहा । ऋषभ पंत और यशशवी यसवाल ने मिलकर टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड को कुछ हद तक संभाल।
इसे भी पढ़ें:-
- Sri Lanka vs New Zealand: श्रीलंका का न्यूजीलैंड के खिलाफ होने जा रहा है टेस्ट मैच। जानिए कब और कैसे देख पाएंगे मैच।
- Cricket World Cup Prize Money 2023: विश्व कप जीतने वाली टीम को मिलेगा करोड़ों रुपये
- Virat Kohli Odi 50th Century: क्या विराट कोहली अगले सचिन तेंदुलकर बनेंगे?
- Cricket World Cup Final 2023: जानिए भारत के सामने कौन सी टीम होगी
- Rekha Boj India World Cup Post: अगर भारतीय क्रिकेट टीम World Cup जीतती है, तो मैं बीच पर बिना कपड़ों के दौड़ूंगी, अभिनेत्री की पोस्ट वायरल