Sri Lanka vs New Zealand: 18 सितम्बर को होने जा रहा है श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच,जो की इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जानेवाला है।
नूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैचेस के लिए श्रीलंका ने प्लेइंग एलेवेन का ऐलान कर दिया है। जब श्रीलंका ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में हराया था, तभी से श्रीलंका का हौसला बुलंद हो गया है। उस मैच में श्रीलंका के लिए पथुम निसंका ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, और बेहतरीन सतक लगाकर श्रीलंका को जीत दिलाई थी।
दूसरी तरफ न्यूजीलैंड का जब अफगानिस्तान के साथ भारत में मैच हुआ था तो बारिश होने के कारन मैच नहीं हो पायी। वर्ल्ड चैम्पियन के लिहाजे से तो श्रीलंका और नेवजीलैंड दोनों टीम के लिए सीरीज बहुत महत्पूर्ण है। जिसके चलते दोनों ही टीमों के बीच मामला रोमांनचक होने की आशा की जा रही है।
Sri Lanka vs New Zealand: WTC प्वाइंट्स टेबल में तीसरा नंबर है न्यूजीलैंड की टीम
न्यूजीलैंड की टीम का भारतीय उपमहाद्वीप में अच्छा रिकॉर्ड नहीं बना पई है। लेकिन इस बार न्यूजीलैंड पूरी तैयारी के साथ आयी है। इस टीम में 5 स्पिन गेंदबाज को मौका दिया है। जिसमे की भारत के खिलाफ टेस्ट की एक पारी में दस के दस विकेट्स चटकने वाले एजाज पटेल भी शामिल है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के माजूदा पॉइंट टेबल में न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर है। और उसका पीसीटी 50.00 है। न्यूजीलैंड ने अभी तक तीन मुकाबले जीते है और तीन मुकाबले हरे है।
Significant dates ✍🏽 #WTC21 pic.twitter.com/G5ci1cFrIn
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) June 23, 2021
Sri Lanka vs New Zealand: 6 दिन का पहला टेस्ट मैच
Sri Lanka vs New Zealand: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच का पहला टेस्ट मैच 18-20 सितंम्बर तक चलेगा, इसी बीच श्रीलंका में राष्ट्रपति के चुनाव के कारन 21 सितम्बर को मैच को आराम दिया जायेगा । साथ ही दूसरा टेस्ट मैच 26 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलेगा। भारत के समय के अनुसार मैच 10 बजे से सुरु होने वाली है। इस टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स 5 चैनल पर किया जायेगा, इसके साथ SonyLiv एप और वेबसाइट पर भी इसका सीधा प्रसारण उपलब्द्ध होगी। फैनकोड भी मैच का सीधा प्रसारण करेगा।
इसे भी पढ़ें:-
- Rekha Boj India World Cup Post: अगर भारतीय क्रिकेट टीम World Cup जीतती है, तो मैं बीच पर बिना कपड़ों के दौड़ूंगी, अभिनेत्री की पोस्ट वायरल
- IND vs AUS Toss Winner: कौन बनेगा पहले बल्लेबाज़?
- Cricket Live IND vs AUS Live Streaming: जानिए भारत-ऑस्ट्रेलिया Cricket World Cup Final को कैसे और कब देखें
- Cricket World Cup Indian Cricket Team 2023: फाइनल में भारत को छह विकेट से हराया
- Aaj Ka Match Kon Jeeta: आज का मैच कौन जीता IND vs AUS World Cup Final Match