Samastipur News: समस्तीपुर मौसम विभाग से खबर: ग्रामीण कृषि मौसम सेवा पूसा व भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा मंगलवार को 20-25 मार्च तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस अवधि में सक्रिय मौसम सिस्टम के प्रभाव से आसमान में गरज वाले मध्यम से घने बादल बन सकते हैं। इसके प्रभाव से उत्तर बिहार के लगभग सभी जिलों में अगले 24 से 48 घंटों में हल्की वर्षा होने की संभावना है। वर्षा की सम्भावना 19 मार्च की रात से 20 मार्च तक अधिक बनी रहेगी। वर्षा के दौरान तेज हवा के साथ कुछ स्थानों पर ओला पड़ने की भी सम्भावना है।
Samastipur News: इस अवधि में अधिकतम तापमान 28 से 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 17 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकती है। इस अवधि में औसतन 10-15 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से मुख्यत पुरवा हवा चलने का अनुमान है। वर्षा के दौरान हवा की रफ्तार औसतन रफ्तार से अधिक होने की संभावना है। सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80 से 90 प्रतिशत तथा दोपहर में 40 से 50 प्रतिशत रहने की संभावना है। मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस कम रहते हुए 31.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहते हुए 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
संबंधित आर्टिकल्स
Tej Pratap Candidates First List: महुआ से लड़ेंगे तेज प्रताप, 21 सीटों पर उतारे प्रत्याशी
Samastipur Election 2025 Date: कब होगा मतदान? जानिए पूरे जिले का चुनावी टाइमटेबल!
Samastipur News: एससी-एसटी अत्याचार के 34 मामलों की समीक्षा: समस्तीपुर में पहली किस्त मिली, दूसरी के लिए जांच जारी
Samastipur News: समस्तीपुर रोसड़ा में तीन संदिग्ध गिरफ्तार: अवैध हथियार और मोटरसाइकिल बरामद
Samastipur में आधी रात हमला: घर में घुसे बदमाश, पति-पत्नी पर कहर, एक की जान गई
Rahul Gandhi की ‘वोट अधिकार यात्रा’ 17 अगस्त से बिहार में शुरू, 23 जिलों से होकर गुज़रेगी
अगले एक से दिनों दिनों में वर्षा होने की सम्भावना है इसलिए किसानों को सलाह दी जाती है कि तैयार सरसों की कटनी व दौनी का कार्य स्थगित रखे तथा मौसम साफ या वर्षा होने बाद करें। इस अवधि में वर्षा की सम्भावना को देखते हुए कृषि कार्यों में भी सावधानी बरतें। वर्षा की सम्भावना को देखते हुए खड़ी फसलों में सिंचाई फिलहाल स्थगित रखें। वर्षा की सम्भावना को देखते हुए गरमा सब्जी की बुआई अभी नहीं करें तथा वर्षा होने के बाद सब्जी की बुआई अविलंब संपन्न करें।
Samastipur News: बैगन की फसल में तना एवं फल छेदक कीट की निगरानी करें। इसके पिल्लू फल में घुसकर अन्दर से खाकर पूरी तरह फल को नष्ट कर देते हैं, जिससे प्रभावित फलों की बढ़वार रुक जाती है और वे खाने लायक नहीं रहते, आगे चलकर पूरी फसल बर्बाद हो जाती है। कीट का प्रकोप दिखाई देने पर सर्वप्रथम कीट से क्षतिग्रस्त तना व फलों की तुराई कर नष्ट कर दें एवं उसके बाद स्पीनेसेड 48 ईसी/1 मिली प्रति 4 लीटर पानी की दर से या क्वीनालफॉस 1.5 मिली प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव करें।
Samastipur News: उत्तर बिहार के जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है। 28 से 32 डिग्री सेल्सियस अधिकतम व 17-21 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहने की संभावना है।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्यवाद :-
इसे भी पढ़ें :-
- Samastipur News Reliance Jewellers लूट कांड मामला बीते हुए 20 दिन पुलिस के हाथ खाली,पटना बेऊर जेल में बंद दो गैंगस्टर से हुई है राउंड पूछताछ
- Samastipur News:एक सड़क हादसे में हुई युवक की मौत बहन से मिलने जा रहा था पिकअप से टकराई बाइक मौके पर हुई मौत
- Samastipur News:बड़ा क्षेत्र होने के बाद भी सुविधा से वंचित यात्रियों को उठानी पड़ रही है मुसीबत
- Samastipur News:ट्रैक्टर-ऑटो की जोरदार टक्कर 1 बाराती की मौत 8 घायल,शादी से लौट रहे थे बाराती,दूल्हे के चचेरे भाई की गई जान