दरभंगा में 22 अक्टूबर की रात Inspector Neeraj Kumar और constable Nishant Kumar का नाम एक मामले में Beechouliya के तौर पर सामने आया, जहां उन्होंने कथित रूप से एक शराब कारोबारी को दो लाख रुपये लेकर छोड़ने की योजना बनाई थी। नगर थाना पुलिस अधिकारी एकराम खां को गश्त के दौरान सूचना मिली कि नाका नंबर 2 पर सिपाही निशांत रंजन की सहायता से एक व्यक्ति को अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया है। आरोपी की पहचान दरभंगा के रूहेलागंज, कैदराबाद वार्ड नंबर 5 निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई, जिसके पास से 2.19 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
Inspector Neeraj Kumar और constable Nishant Kumar की संलिप्तता का खुलासा Beechouliya के बयान से
इस मामले में गिरफ्तार किए गए सोनू कुमार के फुफेरे भाई ने बताया कि नाका नंबर 2 पर Inspector Neeraj Kumar और constable Nishant Kumar ने उसे तीन लाख रुपये देने पर छोड़ने की बात कही थी, और दो लाख पर सौदा तय किया। पुलिस ने जांच के दौरान Beechouliya की संलिप्तता पाई और नाका नंबर 5 पर पैसे लेने आए एक व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम रमण कुमार बताया और Inspector Neeraj Kumar तथा constable Nishant Kumar के खिलाफ केस दर्ज किया गया। दरभंगा के SSP ने पुष्टि की कि Inspector Neeraj Kumar को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जबकि constable Nishant Kumar पहले से निलंबित थे। दरभंगा पुलिस इस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है और दोनों आरोपियों के अपराधी इतिहास की जांच भी कर रही है।
इसे भी पढ़े :-
- बिहार न्यूज़: सीएम नीतीश पहुंचे राजगीर, विश्व शांति स्तूप की 55वीं वर्षगांठ समारोह में लेंगे हिस्सा, कई विकास योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
- गया में दिनदहाड़े मर्डर: घर के बाहर काम कर रहे महावीर की गोली मारकर हत्या, पड़ोसी आरोपी फरार
- रोहतास न्यूज़: बाइक चोरों का पीछा करना पड़ा महंगा, बदमाशों ने मारी गोली, युवक की मौत
- बिहार में सर्पदंश का कहर: मुंगेर में भाई-बहन को सांप ने डसा, भागलपुर में पत्नी के सामने पति की मौत
- बांका के सरकारी स्कूल में सांड का आतंक: बच्चों पर हमला, दो गंभीर रूप से घायल