बिहार की राजनीति में बयानबाज़ी का दौर तेज़ है। राजद नेता और पूर्व मंत्री Tej Pratap Yadav ने मंगलवार को मनेर में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी के स्थानीय सांसद भाई बीरेंद्र पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए उन्हें “बैलवा” कहा। तेज प्रताप ने कहा कि जैसे भगवान कृष्ण ने कालिया नाग को वश में किया था, उसी तरह मनेर की जनता बेलगाम नेताओं को सबक सिखाएगी।
तेज प्रताप यादव का रोड शो और विवादित बयान
तेज प्रताप यादव ने अपने संबोधन में कहा कि कुछ लोग उन्हें संगठन से बाहर करवाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता का प्यार उनसे कोई नहीं छीन सकता। उनके इशारे साफ तौर पर मनेर के सांसद भाई बीरेंद्र की ओर थे। तेज प्रताप यादव का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह बयान आगामी बिहार चुनाव की रणनीति से जुड़ा हो सकता है।
पहले भी भिड़ चुके हैं तेज प्रताप और भाई बीरेंद्र

संबंधित आर्टिकल्स
Bihar Chunav 2025 Live: बयानबाजी और भावनाओं की गर्मी, नेताओं की सख्त चेतावनी
Prashant Kishor Criminal Bill: प्रशांत किशोर का आपराधिक नेताओं पर बड़ा बयान, संसद में लाए गए बिल को बताया “लोकतंत्र की आत्मा”
Bihar Chunav 2025 Update: मनेर में तेज प्रताप यादव का शक्ति प्रदर्शन
Bihar Voter List Controversy: नवादा में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ राहुल-तेजस्वी का BJP और चुनाव आयोग पर हमला
Bihar Politics Update: आशुतोष कुमार भूमिहार का बीजेपी में शामिल होना बना चुनावी चर्चा का मुद्दा
SANJAY SINGH ON BIHAR SIR: बिहार SIR प्रक्रिया और वोटर लिस्ट पर उठाए सवाल
यह पहला मौका नहीं है जब तेज प्रताप यादव और भाई बीरेंद्र आमने-सामने आए हों। इससे पहले भी दोनों के बीच तीखी बयानबाज़ी हो चुकी है। हाल ही में एक पंचायत सचिव और भाई बीरेंद्र के बीच कथित ऑडियो वायरल हुआ था, जिस पर तेज प्रताप ने कड़ा रुख अपनाया था। उन्होंने एक्स पर कार्टून शेयर कर सवाल उठाया कि पार्टी अपने विधायक पर कार्रवाई क्यों नहीं करती।
जनता के दिल से नहीं निकाल सकते: तेज प्रताप
तेज प्रताप ने भीड़ से कहा, "हमें संगठन से बाहर कर सकते हो, लेकिन जनता के दिल से नहीं निकाल सकते।" इस बयान से साफ है कि वह खुद को जनता का सच्चा नेता साबित करना चाहते हैं। विश्लेषकों का कहना है कि उनकी यह रणनीति उन्हें युवाओं और ग्रामीण मतदाताओं से जोड़ सकती है। वहीं, विपक्ष इस बयान को राजद के अंदरूनी मतभेद का उदाहरण बता रहा है।
इन्हे भी पढ़ें:-