बांका में साइबर अपराध पर बड़ी कार्रवाई: बिहार के बांका जिले के अंबातरी गांव से भोपाल पुलिस और बंधुआ कुराबा पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन अपराधियों ने भोपाल के एक सेवानिवृत सरकारी अधिकारी के खाते से 27 लाख रुपये का साइबर फ्रॉड किया था। इस घटना के बाद से पेंशनधारी की पत्नी का निधन हो गया था, जिससे परिवार पर भारी संकट आ गया।
भोपाल पुलिस की दो साल की जांच के बाद सफलता
भोपाल पुलिस लंबे समय से इस मामले की जांच में जुटी थी। साइबर अपराधियों के खिलाफ एफआईआर 2022 में दर्ज की गई थी, जिसमें उन्होंने एक पेंशनधारी के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर 27 लाख रुपये निकाल लिए थे।
पुलिस की छापेमारी में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार
भोपाल से छह सदस्यीय पुलिस टीम बांका पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से दोनों अपराधियों को अरेस्ट किया। बंधुआ कुराबा थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि आरोपियों में नागो पासवान के बेटे राजा पासवान और गोपाल पासवान के बेटे निरंजन पासवान शामिल हैं।
दोनों पर साइबर ठगी का गंभीर आरोप
आरोप है कि इन साइबर अपराधियों ने भोपाल के एक सरकारी पेंशनधारी को ओटीपी पूछकर उनके खाते से लाखों रुपये उड़ा लिए। अब पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ कर कोर्ट में पेश किया है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि पीड़ित को न्याय मिलेगा।
मामले की आगे की जांच जारी
पुलिस इस मामले में अभी और जानकारी जुटाने में लगी हुई है ताकि इस गैंग के अन्य सदस्यों का भी पता लगाया जा सके।
इसे भी पढ़े :-
- प्रेम प्रसंग और लालच का खौफनाक अंत: बीएमपी सिपाही की हत्या का 6 साल पुराना सच आया सामने
- बिहार की शिशो-काकरघाटी बाइपास रेलवे लाइन का मुआयना कल, पुलिस की छापेमारी और अवैध पटाखों के जखीरे का पर्दाफाश
- बेगूसराय में गंगा स्नान जा रहे दंपति को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, मौके पर पति की मौत – देखिए कैसे हुआ खौफनाक हादसा
- बीमारी में पैसा नहीं लौटाया सहारा इंडिया ने, कर्ज लेकर कराना पड़ा इलाज – आखिर कब आएगा सहारा का पैसा?
- समस्तीपुर में प्रेमिका के घर में मिला प्रेमी का शव! हत्या या आत्महत्या? जानें चौंकाने वाले खुलासे
Comments are closed.