Samastipur News: दीवाली 2024 के मद्देनजर पटाखों से जलने की घटनाओं की संभावना को ध्यान में रखते हुए समस्तीपुर के सदर अस्पताल में व्यापक तैयारी की गई है। अस्पताल प्रशासन ने बर्न केस के लिए विशेष बेड आरक्षित किए हैं और सुरक्षा के सभी पुख्ता इंतजाम किए हैं।
Diwali 2024 पर बर्न केस के लिए विशेष बेड और मेडिकल टीम तैनात
समस्तीपुर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर नागमणि राज ने बताया कि Diwali 2024 के दौरान पटाखों या अन्य ज्वलनशील वस्तुओं से जलने की घटनाओं से निपटने के लिए चार अतिरिक्त बेड तैयार रखे गए हैं। साथ ही, इमरजेंसी वार्ड में भी बर्न केस के लिए पर्याप्त संख्या में बेड सुरक्षित किए गए हैं। अगले तीन दिनों तक समस्तीपुर में चौबीसों घंटे डॉक्टरों की तैनाती सुनिश्चित की गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति का सामना किया जा सके।
Samastipur News: दवाओं का भंडारण और मेडिकल स्टाफ की तत्परता
Samastipur के सदर अस्पताल में बर्न केस के इलाज के लिए सभी जरूरी दवाओं का भरपूर भंडारण किया गया है। इसमें सिल्वर सल्फा डायजिन, टीटी, बैंडेज, बेटाडिन लोशन, और पेनकिलर जैसी महत्वपूर्ण दवाएं शामिल हैं। डॉक्टर नागमणि ने कहा कि “दीपावली के दौरान किसी भी आकस्मिक स्थिति का सामना करने के लिए हमारे पास एंबुलेंस और प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ उपलब्ध है।”
Diwali 2024 पर समस्तीपुर सदर अस्पताल की तैयारी
हर साल की तरह इस बार भी Diwali 2024 पर समस्तीपुर के सदर अस्पताल में सुरक्षा की सभी तैयारियां की गई हैं। अस्पताल प्रशासन ने सामान्य से लेकर गंभीर बर्न केस तक के इलाज के लिए विशेष टीमें गठित की हैं। कई डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को लगातार ड्यूटी पर तैनात रखा गया है ताकि Samastipur News में आपात स्थिति की किसी खबर का सामना न करना पड़े।
Samastipur News में दीवाली 2024 के अवसर पर समस्तीपुर के सदर अस्पताल द्वारा किए गए इन सुरक्षा इंतजामों के तहत स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया गया है कि इस त्योहार पर अस्पताल पूरी तरह से सतर्क रहेगा।
इसे भी पढ़े :-
- Samastipur News Today: समस्तीपुर जिले के सभी थानों में चौकीदार परेड का आयोजन किया गया, सतर्कता और ईमानदारी का दिया गया संदेश
- Samastipur Live: Samastipur में गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड! अस्पतालों में मचा हाहाकार, डॉक्टर ने बताई ये 5 बड़ी सावधानियां
- Samastipur News Today: नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान समस्तीपुर के हर गांव में बहेगी ‘नीरा’ की धार, मिलेगा हज़ारों को रोज़गार!
- Samastipur की बच्ची ने तोड़ी लीची, गांव वालों ने कर डाली हैरान करने वाली सजा – वीडियो देख रह जाएंगे दंग!
Comments are closed.