Samastipur News: दोनों तमिलनाडु में करते थे मजदूरी, पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में दोस्त ने ही गला रेत कर हत्या कर दी थी। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रहमतपुर चौर में 19 मार्च को पुलिस ने एक युवक का गला रेता हुआ शव बरामद किया था। मृतक की पहचान पोखरैरा पंचायत के सिलौत गांव के वार्ड 11 चकहुसैन टोला निवासी राजकपूर पासवान के रूप में हुई थी।
मृतक के पिता अर्जुन पासवान ने मुफ्फसिल थाने में आवेदन देकर गांव के ही दो महिला समेत तीन लोगों को हत्या के लिए आरोपित करते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने घटना के वक्त मौजूद एक शख्स को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान गांव के ही उमेश पासवान के पुत्र सन्नी पासवान (19 वर्ष) के रूप में हुई है।
Samastipur News: पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में उसने घटना के दौरान घटनास्थल पर मौजूद रहने की बात स्वीकार की है। पुलिस के अनुसार घटना के दौरान वहां पर सन्नी पासवान भी मौजूद था। हालांकि उसने राजकपूर पासवान को बचाने का प्रयास नहीं किया और ना ही इस घटना के संबंध में किसी को जानकारी दी।
पुलिस का मानना है कि अगर समय रहते सन्नी पासवान के द्वारा घटना के संबंध में किसी को जानकारी दी जाती तो संभवत राजकपूर की जान बच सकती थी। समय से इलाज नहीं मिलने पर व अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण राजकपूर पासवान की मौत हो गई। गला रेते जाने की वजह से उसकी मौत छटपटाते-छटपटाते हो गई। वहीं इस घटना के बाद से घटना का मुख्य अभियुक्त फरार है,
गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है।
Samastipur News: मुफ्फसिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि घटना का मुख्य अभियुक्त आबित ऊर्फ आदित्य ऊर्फ भजन मृतक का दोस्त था और दोनों तमिलनाडु में रहकर मजदूरी करते थे। इस कारण राज कपूर का अभियुक्त के घर आना जाना था। कई बार वह अपने दोस्त की गैर मौजूदगी में भी घर गया था। दोस्त को पहले से अपने घर में मौजूद देख आबित को अपनी पत्नी के साथ अपने दोस्त के अवैध संबंध का शक हुआ और इसी को लेकर उसने मौका पाकर रहमतपुर चौर में अपने दोस्त का पीछे से गला रेत दिया।
मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। – पिंकी प्रसाद, थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल थाना, समस्तीपुर
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्यवाद :-
इसे भी पढ़ें :-
- Samastipur News:चुनाव के कारण फीका रहा बिहार दिवस,कपूरी सभागार में कार्यक्रम की शुरुआत,स्कूली बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
- Samastipur News:बुजुर्ग को ठोकर मारने के बाद ऑटो पलटी 4 घायल,घर के बाहर टहल रहे थे बुजुर्ग,बेकाबू ऑटो ने मारी टक्कर
- Samastipur News:गवाही देने से किया मना तो की पिटाई,हत्याकांड का आरोपीय गवाही देने का कर रहा था जिद,परिवार के चार लोगों को पिटा युवा गंभीर
- Samastipur News:लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) का बोरिंग विगत 7 महीना से फेल,समस्या को लेकर करीब 4 महीने पूर्व विभागीय अधिकारियों में भी की जांच