Samastipur News: समस्तीपुर – रोसरा मुख सड़क पर अंगार घाट थाना क्षेत्र की राजेश्वर चौक के पास ही शुक्रवार की दोपहर को एक ई-रिक्शा के पलटने जाने से एक ही परिवार के 5 लोग घायल हो गए है। घायल हुए को स्थानीय लोगों के द्वारा से समस्तीपुर सदर अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया गया है। जहां दो की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है घायलों में चंपा देवी, रुबी कुमारी,रंजना कुमारी, सीता देवी ओर राजवीर कुमार शामिल थे।
Samastipur News: बहुत ही गंभीर रूप से जख्मी रंजना कुमारी और राजवीर कुमार को प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर ने डीएमसीएच(DMCH) रेफर कर दिया गया। वे घायलों का इलाज़ सदर अस्पताल में चल रही है।घटना के संबंध में यह बताया गया है कि, खानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरपुर गांव के एक ही परिवार के लोग थे और समस्तीपुर थानेश्वर स्थान मंदिर में ही पूजा करने के लिए आ रहे थे।
स्थानीय लोगों ने पहुंचाया सदर अस्पताल
Samastipur News: इसी क्रम मैं अंगार घाट थाना क्षेत्र के राजेश्वर चौक के पास ही ई-रिक्शा का चक्का टूट गया। जिससे ई-रिक्श संतुलित होकर सड़क पर पलटी मार दिया। इस घटना में ऑटो मै सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । बहुत जोर हल्लाह होने पर आसपास के लोगों की बहुत भीड़ जुटी तो सभी लोगों ने मिलकर समस्तीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गाया।
Samastipur News: पूजा अर्चना के लिए ही आ रहे थानेश्वर स्थान बताया गया है कि एक ही परिवार के सभी सदस्य समस्तीपुर के थानेश्वर स्थान मंदिर में पूजा पाठ व मांगलिक कार्य के लिए आ रहे थे हालांकि इसी क्रम में अंगार घाट में यह हादसे हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में खानपुर क्षेत्र से लोग तुरंत पहुंचकर जख्मी को पटना लेकर भेज दिए गए।
क्या बोली पुलिस जानें
Samastipur News: समस्तीपुर नगर थाना अध्यक्ष शाह इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने कहा कि अंगार घाट थाना क्षेत्र में तोतों का चक्का टूटने से यह हादसा हुआ थाएक ही परिवार से जुड़े पांच लोग इसमें जख्मी हुए हैं सभी जख्मी का उपचार चल रहा है गंभीर रूप से जख्मी दो लोगों को डीएमसीएच रेफर किया गया है। दुर्घटनाग्रस्त टोटो को जप्त कर लिया गया है।
इसे भी पढ़ें :-
- Samastipur News: समस्तीपुर में भोज खाकर लौट रहे किराना स्टोर के मालिक से हुआ मारपीट और लूटपाट, कारोबारी ने बताया कि उधार देने से किया माना इसलिए हुआ हमला
- Samastipur News:रोसड़ा पेट्रोल पंप कर्मी लूटकांड का खुलासा,लूट की राशि के साथ दो बदमाश गिरफ्तार,56 हजार रुपए बरामद,घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद
- Samastipur News:समस्तीपुर पहुंची बुलेट रानी,नरेंद्र मोदी को तिसरी बार पीएम बनाने के लिए कर रही संकल्प यात्रा,भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
- Samastipur News:NDA की बैठक में पहुंचे मंत्री अशोक चौधरी, शांभवी चौधरी को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया