Samastipur News: समस्तीपुर जिले के बहुचर्चित रिलायंस ज्लेवर्स शो रूम से 8 करोड़ के सोने-हीरे के जेवरात लूट कांड के मास्टर माइंड रविरंजन सिंह उर्फ रामी उर्फ रम्मी उर्फ रमिया को समस्तीपुर पुलिस के सहयोग से एसटीएफ की विशेष टीम ने भोपाल के इंद्रपुरी से गिरफ्तार किया है। रविवार तक जिला पुलिस इसे लेकर समस्तीपुर पहुंचेगी। हालांकि जिला पुलिस अभी रमिया की गिरफ्तारी को लेकर कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है।
Samastipur News: रमिया बिहार के साथ ही झारखंड में कुछ वर्षों के दौरान हुए सोनालूट कांड में शामिल रहा है। इसकी तलाश झारखंड पुलिस भी लंबे समय से कर रही थी। इस बदमाश पर बिहार सरकार ने तीन लाख रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा है। रमिया बिहार के बेउर जेल में बंद गैंगस्टर पुल्लू ठाकुर व मोकामा के सुबोध सिंह के साथ जुड़ कर देश के विभिन्न क्षेत्रों में कई सोना लूटकांड को अंजाम दे चुका है, लेकिन पिछले कई साल से लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था।
किराये का फ्लैट लेकर रहता था
बताया गया है कि रमिया भोपाल के इंद्रपुरी में किराए का फ्लैट लेकर रह रहा था। इसे आसपास के लोग बड़ा कारोबारी मान रहे थे। नाम भी बदल रखा था। रमिया की गिरफ्तारी से सोना लूट गिरोह के अन्य बदमाशों के करीब पुलिस के पहुंचने में आसानी होगी।
बेउर जेल में पुल्लू ठाकुर और सुबोध सिंह से पुलिस कर चुकी है पूछताछ
Samastipur News: रिलायंस ज्लेवर्स शो रूम लूट मामले में जिला पुलिस की स्पेशल टीम के साथ ही राज्य एसटीएफ की टीम बेउर जेल में बंद पुल्लू ठाकुर व मोकामा के सुबोध सिंह से कई राउड पूछताछ कर चुकी है। शुरू से ही इस गिरोह के इस लूट में शामिल होने कर शक जाहिर किया रहा था।
28 फरवरी की रात हुई थी लूट
28 फरवरी की रात करीब आठ बजे आठ की संख्या में आए बदमाशों ने करीब 8 करोड़ के जेवरात की लूट कर ली थी। घटना के बाइ इस मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्यवाद :-
इसे भी पढ़ें :-
- Samastipur News:नित्यानंद राय ने लालू परिवार पर साधा निशाना,कहा- अपराधियों को संरक्षण देने वाले के रूप में तेजस्वी की पहचान,पप्पू यादव को बताया बिना पेंदी का लोटा
Samastipur News:अशोक चौधरी की बेटी का पॉलिटिकल डेब्यू कराएंगे चिराग,शांभवी चौधरी का नाम समस्तीपुर से तय,
- Samastipur News:समस्तीपुर में एक साथ तीन घरों में चोरी,50 हजार नकदी समेत गहना और बर्तन उठा ले गए चोर,घर के पीछे बिखरा मिला सामान
- Samastipur News:50 से अधिक RJD समर्थक,LJP (R) में शामिल,जिलाध्यक्ष ने कहा- पार्टी को मिलेगी मजबूती,युवाओं को चिराग पासवान से उम्मीद