Samastipur News: पटना से समस्तीपुर आकर किया करते थे चोरी, पुलिस के द्वारा 6 बदमाशों को किया गया गिरफ्तार

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

Samastipur News: समस्तीपुर जिला के मोहोद्दीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरी का मामला सामने आ रहा था पुलिस के द्वारा शुक्रवार की रात 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार हुए बदमाशों के पास से पुलिस को चोरी का मोबाइल फोन और साथ ही ₹20000 कैश मिला है बताया यह गया है कि पटना जिले से यहां समस्तीपुर आकर चोरी की घटना को अंजाम देने का काम कर रहे थे।

पटना के थै बदमाश 

Samastipur News: जो बदमाश गिरफ्तार हुए हैं इनकी पहचान पटना के बिंदटोला के रामनंद साह का पुत्र रोहित कुमार उर्फ रोहित साह यही गांव के निवासी बढी महतो का पुत्र जेंडन मानी उर्फ ज्ञामदन सहनी है, बद्री महतो उर्फ बद्री सहनी का पुत्र नीतीश कुमार, इस जिले के तालीमपुर ग्राम के मनोज यादव के पुत्र अजित कुमार, मोहनपुर थाने का जौनापुर गांव के जागर खलीफा के पुत्र अरुण तट के अलावा भी विंदटोली के इनर महतो के पुत्र रोहित कुमार के रूप में किया गया है।

SIT टीम की मदद से सभी को गिरफ्तार कर लिया गया

Samastipur News: पटोरी के डीएसपी विरेंद्र कुमार मेघावी ने यह बोले कि तकनीकी जांच में यह जानकारी पाए गए कि पटना जिला से अपराधी आकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने मोर जमर थानाध्यक्ष की नेतृत्व में (SIT) टीम की मदद से सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद ही पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने गिरोह सभी आदमी के बारे में जानकारी दे दिया।

Samastipur News: पटना से समस्तीपुर आकर किया करते थे चोरी, पुलिस के द्वारा 6 बदमाशों को किया गया गिरफ्तार
Samastipur News

Samastipur News: जिसके बाद एक-एक कर सभी को गिरफ्तार किया गाया। तलाशी के दौरान ही चोरी की मोबाइल बरामद की गई थीं। छापेमारी के दौरान ही मोहिउद्दीननगर थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद जी, अपर थानाध्यक्ष प्रिंयंका कुमारी जी समेत पुलिस पदाधिकारी सभी मौजूद थे।

चोरी की घटना 28 फरवरी को हुआ था 

Samastipur News: मोहिउद्ददीनगन थाना क्षेत्र के सहसपुर बारोह ग्राम में 28 मार्च को एक साथ तीन घर में चोरी किया गया था। चोरी के दौरान बदमाश घर से नकदी रकम, गहना आदि की चोरी किया था।

इसे भी पढ़ें :-

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Related News

Leave a Comment